Sudarshan Today
मंडला

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने लगाई चौपाल

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में सोमवार को स्थानीय बंजर चौक में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा महंगाई चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में विगत 8 वर्ष में देश मे बढ़ी महंगाई और आम जनता की परेशानियों पर जनसंवाद किया गया। कांग्रेसियों ने बताया कि वर्ष 2014 में एल पी जी गैस सिलेंडर 410 रुपए का था जिसकी कीमत आज 1053 रुपए हो गई है। जिस सिलेंडर की कीमत को महंगाई बता कर स्मृति ईरानी सड़को पे हाय तौबा करती थी वही आज सत्ता के भोग में जनता की आवाज को दरकिनार कर मुंह बंद कर बैठी हुई हैं। 2014 में पेट्रोल की कीमत 71 रुपए होने पर मोदी जी “बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार” का नारा दे रहे थे, आज पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर जाने के बाद आत्मनिर्भर भारत का नारा दे रहे है। डीजल की कीमतें 2014 में 57/- होने पर शिवराज सिंह चौहान सायकल से यात्रा करते थे आज 95 रुपए लीटर होने पर कुर्सी बचाने के चक्कर में केंद्र सरकार की लोलुपता में लगे हुए है और तो और 2014 से आज तक क्रमशः सरसो तेल 90 रुपए से बड़ कर 200/- लीटर हो गया है , आटा 22 रुपए से बढ़कर 35-40/- प्रति किलो बिक रहा है ।दूध का भाव 30 रुपए से 60 रुपए पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। यही नहीं सभी में 35%, नमक 41% दालो के भाव में 65से 70 % तक की वृद्धि हो चुकी है और भाजपा आम आदमी के दुख को भूल कर सत्ता के मजे लेने में लगी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, गुलाब सिंह उइके, चैन सिंह बरकडे, रेवाराम साहू, राजेश कछवाहा, अशोक पटेल, राजेंद्र राजपूत, रवि ठाकुर, अमित शुक्ला, जीएस भवेदी, रागिनी परते, शकुन जंघेला, रामप्यारी झारिया, अरविंद कुशराम, रानू हरदहा, अभिनव चौरसिया, एवं कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण सहित काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

जिला स्तरीय सीएम कपविजेता विक्रम फिजिकल एण्ड स्पोर्ट्स एकेडमी बीजाडांडी

Ravi Sahu

सदस्य, पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति ने ली जिलास्तरीय बैठक

Ravi Sahu

पंचायत चुनाव सामग्री मार्गदर्शिका प्राप्त किया जिला कांग्रेस अध्यक्ष

Ravi Sahu

प्रेक्षक ने किया सामग्री वितरण केन्द्र एवं प्रशिक्षण का निरीक्षण

Ravi Sahu

कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 110 आवेदकों की समस्या

Ravi Sahu

सड़क घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत लालबर्रा बालाघाट थाना में थे पदस्थ

Ravi Sahu

Leave a Comment