Sudarshan Today
माचलपुर

गोवंश की दुर्दशा को लेकर कलेक्टर के नाम नायाबतहसीलदार को जापान सौप आमरण अनशन पर बैठा युवक

माचलपुर प्रदीप बंसल

नगर के युवाओं ने गोवंश की दुर्दशा ओर उनकी आकाल मत्यु से नार राजगढ़ कलेक्टर के आदेश का पालन न करने से नाराज होकर रैली निकलते हुए ज्ञापन नायाब तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार को सौंपा जिसमें रोड पर बैठने को मजबुर गौवंश को व्यवस्थित जगह रखने व उनकी व्यवस्था की जाने कि मांग की वहीं प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उचित कार्यवाही ना होने पर आमरण अनशन पर बैठने का लिया निर्णय लिया गया था
माचलपुर नगर में सोमवार को नगर के युवाओं ने गोवंश की हालत को लेकर नगर में ढोल के साथ रैली निकली जिसमें गौ माता के सम्मान में माखन भाई मैदान में के नारे लगाते हुए नगर के तहसील परिसर पहुंच कर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पाच सूत्री मांगे जैसे सड़कों से गोवंश को हटाकर सुरक्षित जगहों पर भेजें तथा उनके खाने पीने वाह ठहरने की व्यवस्था करें नगर के बिलेश्वर महादेव मंदिर के पास नवीन गौशाला निर्माण कराने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया वहीं अगर 24घंटे में इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नगर का युवा साथी माखन मंडलोई द्वारा आमरण अनशन पर बैठने की बात कही गई थी तथा इस अनशन पर बैठने पर माखन को कुछ होता है तो इसकी समस्त प्रकार की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी की बात भी कही ऐसी परिस्थिति निर्मित होने का मुख्य कारण जो चारागाह की भूमि हजारों एकड़ जिस पर लोगों द्वारा अपना कब्जा होना भी मुख्य कारण है अब देखना यह है कि शासन इस पर क्या कार्रवाई करती है अगर उचित कार्रवाई कर शासकीय भूमि को कबजा मुक्त कराया जा सके तो जो गोवंश भूख के मारे बिना वजह काल के गाल में जा रहे हैं उनको बचाया जा सकता है इस अवसर पर नगर के युवा साथी श्याम बैरागी राघवेंद्र सिंह मंडलोई दीपक मारु शिवप्रसाद गुजराती दयाराम राठौर पवन मिश्रा राकेश सिंह मंडलोई महेश चंद शर्मा आदित्य त्रिवेदी जैकी सराफ भोनी सिंह दांगी शिव गुर्जर ओम प्रकाश जायसवाल गिरिराज बैरागी मुकेश टेलर आदि उपस्थित थे आज मंगलवार 4 बजे दिये गये क्या पन के 24 घंटे पूरे होने के बाद युवक माखन मण्डलोई ने अपने कहे अनुसार अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है
इनका क्या कहना है
गायों की नगर में स्थिति को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय के नाम पर मुझे दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि गायों की दुर्दशा में अगर सुधार नहीं आया व नगर परिषद ने इनकी की उचित व्यवस्था नहीं की तो माखन मंडलोई 24 घंटे बाद आवरण अनशन पर बैठने की बात कही गई थी
नवीनचंद्र कुम्भकार नायाब तहसीलदार माचलपुर

नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार माचलपुर
हमारे नगर की जो गो माता है वह बहुत मजबूर है उनके खाने पीने और रहने की कोई व्यवस्था नही है हम सभी नगर वासियो ने कल ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर महोदय के नाम नए तहसीलदार महोदय को दिया था जिसमेमें 24 घंटे में व्यवस्था करने की बात कही थी आज वह समय हो गया है जब तक गो माता की कोई व्यवस्था नही होती में अनशन पर बेठुगा
*गौ भक्त मयंक मंडलोई*

Related posts

पुलिस ,प्रशासन की निगरानी में बंटा यूरिया खाद,लगी लंबी कतार 

Ravi Sahu

नगर में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

ग्राम धनोदा में हुआ विशाल भण्डारे के साथ भण्डारे समापन

Ravi Sahu

माचलपुर कृषि उपज मंडी के सिद्धि विनायक मंदिर पर छप्पन भोग एवं यहां आरती

Ravi Sahu

अखण्ड भारत दिवस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाली वाहन रैली

Ravi Sahu

नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने सम्हाला पदभार

Ravi Sahu

Leave a Comment