Sudarshan Today
झांसी

प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों से बसूला जुर्माना

बरूआ सागर (झांसी) प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों से बसूला जुर्माना।

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

गुरुवार को नगर पालिका परिषद बरूआ सागर एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमे बस स्टेंड स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया एवं कंपनी बाग स्थित एक किराना गुमटी से पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया साथ ही साथ उक्त दुकानदारों को चेतावनी दी गई की वे भविष्य में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें।

इस मौके पर नगर पालिका  अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा, अवर अभियंता विकास साहू, डीपीएम महेश प्रसाद, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी  अवर अभियंता दीपक मेहरा, कंप्यूटर ऑपरेटर कफील खान, पालिका कर्मचारी मुकेश सफाई नायक, सुनील कुमार वर्मा, विकास शर्मा, विकास रायकवार,अशोक कुशवाहा, एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

 

Related posts

रुद्राणी कला ग्राम ओरछा में आयोजित राम महोत्सव में सम्मिलित होने आए बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र पाल जी व विश्व पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने डॉ.संदीप सरावगी के कार्यालय में पत्रकारों से की वार्ता।

Ravi Sahu

मेजर ध्यान चन्द्र स्टेडियम में तरणाताल का हुआ शुभारम्भ

Ravi Sahu

राधा माधव आश्रम में चतुर्थ दिवस नंदोत्सव में झूमे श्रद्धालु 

Ravi Sahu

उत्कृष्ट कार्यों के लिए बदायूं में सम्मानित हुए शिक्षक मोहनलाल सुमन

Ravi Sahu

जिलाधिकारी ने बरुआसागर ग्रामीण बालिका कबड्डी खिलाड़ियो को मिट्ठी से पहुँचाया मेट पर बालिका कबड्डी टीम के अनुरूप सुविधा अनुसार लगाई जाएगी मेट जिलाधिकारी कबड्डी मेट संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल में मेट बिछाने की दी अनुमति*चेयरमैन3 महीने से मांग कर रहे थे फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कबड्डी खिलाड़ी

Ravi Sahu

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को दुकान बोर्ड के साथ प्रधानमंत्री का संदेश लिखा पत्र किया गया वितरित

asmitakushwaha

Leave a Comment