Sudarshan Today
upकानपुर देहात

प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मौजूदगी में ब्लाक क्षेत्र के 14 गांवो का चयन किया गया

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान (शानू)

कानपुर देहात

राजपुर(कानपुर देहात),20 जुलाई।प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक गांवो का समग्र विकास के लिए बुधवार को ब्लाक राजपुर मे जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मौजूदगी मे ब्लाक क्षेत्र के 14 गांवो का चयन किया गया जिसमे विकास कार्य कराने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा।प्रधान मंत्री जन विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदायों को विशेष रूप से शिक्षा,स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में बेहतर सामाजिक आर्थिक बुनियादी ढांचा सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने ठोस कदम उठाये है।इसीक्रम मे बुधवार को ब्लाक राजपुर मे ब्लाक प्रमुख राजपुर राकेश कटियार की अध्यक्षता मे एक बैठक आहूत की गई जिसमे जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी व लिपिक मो0 सलीम की मौजूदगी मे खंड विकास अधिकारी वीएस शुक्ला ने ब्लाक क्षेत्र के अल्पसंख्यक गांवो मे अफसरिया,रमऊ,खासवरा,हरिहरपुर,खोजाफूल,डाढ़ापुर,प्रीतमपुर,रसधान,जटियापुर,नंदना,कांधी,औड़ेरी,आलमपुर व साकिन बुजुर्ग का चयन किया गया है।ब्लाक प्रमुख राकेश कटियार ने बताया कि अल्पसंख्यक गांवो का समग्र विकास कराने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत ही ठोस कदम उठाये है।ब्लाक क्षेत्र के 14 अल्पसंख्यक गावो का चयन किया गया है।वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग माती से डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र से चयनित 14 अल्पसंख्यक गांवो मे ्प्राथमिक विद्यालयो मे स्मार्ट कलासेज,आंगनवाड़ी केंद्र,स्ट्रीट लाईट व बारातशाला का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा।शासन से प्रस्ताव पास होने पर विकास कार्य कराया जायेगा।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आशीष कटियार,आलमपुर प्रधान शहनाज आरफा व पूर्व प्रधान डाढ़ापुर शिवकुमार मौजूद रहे। (फोटो-ब्लाक कार्यालय मे प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत बैठक करते ब्लाक प्रमुख राकेश कटियार,बीडीओ वीएस शुक्ला,अल्पसंख्यक विभाग से डा0 प्रियंका अवस्थी व भाजपा नेता मो0 इस्लाम कुरैशी आदि)

Related posts

आज स्थान अभिलाषा गौशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र अक्षय

asmitakushwaha

भोगनीपुर तहसील के प्रांगण मे एसडीएम तहसीलदार द्वारा योगाभ्यास कराया गया

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति की मांग

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस जयपुर

Ravi Sahu

घाटमपुर नगर में ईसाई मिशनरियों के पादरी द्वारा गरीब हिन्दू परिवारों का मतांतरण करवाने को लेकर बजरंग दल ने कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने को पुलिस प्रशासन को किया बाध्य

Ravi Sahu

प्रशासन का बुलडोजर देख अतिक्रमण हटा लिया 

asmitakushwaha

Leave a Comment