Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

पूर्व सरपंच एवं पूर्व पंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार लाखों की हेरा फेरी

इन पर नहीं हो रही कार्यवाही

 

ग्राम पंचायत किसलपुरी मे भ्रष्टाचार के कारनामो को क्या नई पंचायत समिति उजागर करेगी

 

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

ग्राम पंचायत किसलपुरी के निर्माण कार्यो की कराई जायेगी जाँच सूचना के अधिकार सहित जनप्रतिनिधियो को नही दी गई जानकारी महीने में ही सी सी रोड के परखच्चे उडे निर्माण कार्यो की देखरेख पूर्व सरपंच का सबसे करीबी पूर्व पचं शिवकुमार दुबे दद्दी की देख रेख में कराया गया है इन पंच महोदय ने रोजगार गारंटी योजना में फर्जी हाजिरी की झड़ी लगा दी लाखो रुपये हाजिरी के नाम अपने करीबी रिस्तेदारो – सहित आधे आधे मे अपने शुभचितको को फर्जी हाजिरी के माध्यम से पहुचाया इतना ही नही पंच रहते उक्त पंच ने अपना रजिस्टेशन मेट के लिए करा लिया था जिसको जनपद सदस्य के हस्तक्षेप के बाद हटाया गया था वर्तमान मे पूर्व पंच को वार्ड क्रमांक 5 से करारी हार का सामना करना पडा है उक्त पंच हारने के वाद से ही सरपंच के खुसामद मे लग गया है जिससे उसे मेट वना दिया जाये और वो भ्रष्ट्राचार की नही बहाने मे लग जाये ग्रामीणो सहित वर्तमान मे जानकार पंचायत प्रतिनिधि उक्त चापलूस पंच का पंचायत मे हस्तक्षेप न रहे ऐसा काम करेंगे पंच के कारनामो को उजागर करते है मस्टरोल जो कभी काम मे नही गये आखिर उनकी हाजिरी हर साल 100 दिन कैसे हो जाती है जवकि मेहनत कश मजदूर 100 दिन पूरे नही कर सके निम्न निर्माण कार्य 2 चैकडेम छिदहा नाला एव ननका टोला नाला स्टीमेट से हटकर बनाया गया सी सी रोड़ रिपेयरिग कार्य लागत लगभग 10 लाख पार्ट में जो 2 इंच ढलाई हुई है राशि आहरित रोड 2 महीने मे उखड़कर पूर्व से बने रोड़ से बदत्तर शिवकुमार दुबे पूर्व पंच के सरक्षण मे बनाया गया था इसी तरह इंदिरा आवास योजना की कालोनी मे 103 मीटर रोड निर्माण कराया जाना था जिसे 10 मीटर कम बनाया गया इस तरह से किसलपुरी पंचायत मे सरपंच एवं उक्त पंच के द्वारा किया गया भृष्ट्राचार की कहानी वया कर रही उम्मीद है भृष्ट्राचार को वर्तमान मे आये प्रतिनिधि उजागर कर वसूली की कार्यवाही करायेंगे .

 

अमरपुर सीईओ करेंगे जांच

 

संबंधित अधिकारी इस भ्रष्टाचार में जांच करेंगे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी

इनका कहना है

सीईओ अमरपुर

जानकारी मिली है इसमें मैं खुद जाकर जांच करूंगा और इसके बाद कार्रवाई होगी

Related posts

ग्राम पंचायतों में बनाई जा रही ग्राम पंचायत विकास योजना

Ravi Sahu

अपना घर पुरुष आश्रम में किया गया गणेश स्थापना एवं फल वितरण

asmitakushwaha

टंडनजी ज्वलेर्स और आरती ज्वेलर्स ने ग्राहकों को दिए थे स्टीमेट बिल, सोने की जांच कराई तो वह भी मिलावटी निकला, कलेक्टर और जीएसटी में की शिकायत

Ravi Sahu

यातायात पुलिस की व्यवस्था हुई ठप्प, बड़े वाहनों को छोड़कर छोटे वाहनों पर हो रही चालानी करवाही।

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के समीक्षा बैठक संपन्न

Ravi Sahu

खरगोन जिले के कसरावद में,हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ग्रामीणों द्वारा

asmitakushwaha

Leave a Comment