Sudarshan Today
तलेन

दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की निर्दलीयों ने उड़ाई नींद

कुछ वोटर व निर्दलीय प्रत्याशियों को खरीदने का चल रहा षड्यंत्र

मुकेश यादव तलेन 

तलेन — चुनावी माहौल चल रहा है। हम बात कर रहे हैं।नगर परिषद तलेन की यहां दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। नगर के कुल 15 वार्डों मैं निर्दलीयों सहित 99 दावेदारों ने अपनी दावेदारी दर्ज कराई हालांकि अभी दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में निर्दलीयों को मनाने में लगे हुए हैं।पार्टी प्रत्याशियों का समीकरण निर्दलीयों ने बिगाड़ रखा है।दोनों ही पार्टी के कुछ अधिकृत प्रत्याशियों का कहना है कि रुपए खर्च करना पड़ेगा निर्दलीयों को बिठाने के लिए परंतु निर्दलीयों को यह पार्टी वाले बिकाऊ समझ रहे हैं।कुछ निर्दलीयों का भी यह कहना है कि पार्टी ने गलत टिकट दिया है।हम चुनाव लड़ेंगे नगर के कुछ मतदाताओ का कहना है कि हम दोनों ही पार्टियों से अधिक व्यक्ति को महत्व देते हैं।यह छोटा सा नगर है।यहां एक दूसरे से सभी के संबंध हैं।पार्टियों से अधिक व्यक्ति का महत्व है।उल्लेखनीय है कि दावेदारों द्वारा निर्दलीयों को कुछ वोटरों को खरीदने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।अभी सभी दावेदार अपने आप अपनी जीत पक्की मान रहे हैं। दावेदारों के मुख पर मिठास प्यार उमड़ रहा कभी किसी के काम नहीं आए वह भी हाल-चाल पूछ रहे हैं। मान मनुहार कर रहे हैं सभी अपना अपना समीकरण बिठाने में लगे हुए हैं। कई निर्दलीय दावेदार पार्टियों के अधिकृत दावेदार से भारी नजर आ रहे हैं।कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो कह नहीं सकते जिसके नसीब में राजयोग होगा उसे तो कोई रोक नहीं सकता परंतु सभी दावेदार अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से मतदाताओं का दिल जीतने का प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

कांग्रेस से 2 गुना अधिक भाजपा में दावेदारों की भीड़ टिकट के लिए मशक्कत मतदाताओं का दिल जीतने का कर रहे प्रयास

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 2 में निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जनसमर्थन

Ravi Sahu

रुपए दे तो ले लेना पर वोट मत देना पार्टी के कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को समझ रहे बिकाऊ

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ विधानसभा में तलेन व क्षेत्र के लोगों की आवाज हमारे यहां नेताओं की कमी नहीं है उनको भी मौका मिलना चाहिए विधानसभा चुनाव 2023

Ravi Sahu

आप के विश्वास पर हम खरे उतरेंगे चुनिए उसे जो आपकी सुने

Ravi Sahu

Leave a Comment