Sudarshan Today
देश

डायट में आयोजित हुआ विश्व पर्यावरण जागरूकता अभियान

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य मुकेश कुमार रायजादा के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डायट डी०एल०एड० 2021 के समस्त शिक्षक प्रशिक्षिओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता ” ओनली वन अर्थ ” थीम पर आयोजित की गई। आयोजन के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजक डायट प्रवक्ता सुनील साहू द्वारा पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य में कहा गया पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे और जागरूकता फैलाएं विश्व के देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे पर्यावरण खतरे में हैं। पर्यावरण का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व है| पर्यावरण की ही वजह से मानव जीवन का अस्तित्व है | प्रतियोगिता में उपस्थित सभी प्रशिक्षु शिक्षक ने पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित पोस्टर का निर्माण किया। सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने चित्र और रंगो के माध्यम से सशक्त संदेश दिया कि पर्यावरण को कैसे बचाया जाए और हमे पर्यावरण की रक्षा कैसे करना चाहिए। सभी ने पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया व कागज पर सुंदर चित्रों का अंकन किया। चित्रों को देखकर सभी लोग बहुत प्रसन्न व प्रफुल्लित हुए और सभी ने चित्रों की मुक्तकंठ से प्रशंसा व तारीफ की। सुनील साहू द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में डी एल एड 2021के समस्त प्रशिक्षु शिक्षक नित्या जैन, महिमा रायकवार,निशा, उज्जवल कटियार, नीरज कुमार पाल, सौरभ साहू, प्रशांत बाजपेई, प्रिया बाजपेई, मनीष पॉल, रोहित कुमार, सौरभ गौतम, सोनाली मांझी, प्रतिभा मिश्रा, विभा मिश्रा, संजीव कुमार उत्तम, अमित कुमार गुप्ता, आकाश यादव, सतेंद्र, अर्चना राजपूत, हर्षना बिश्ट, सोनम, आकृति राजपूत, स्वेता पाठक, गुड़िया, प्रहलाद, शैलेश,प्रशांत सविता, उमेश कुमार आर्य, अनुराधा पटेल, पूजा नामदेव, सौम्या खरे,निधि राज,उर्मिला कुशवाहा, मोहित चौधरी, मणिकांत कुशवाहा, साबिया, आशा गुप्ता, शिवा सिंह, नवीन पटेरिया, अनुष्का सिंह, हीना रायकवार, कीर्ती सिंह, प्रीति वर्मा, रक्षा देवी, रिचा पाल, सोनम रायकवार, शिवम श्रीवास, आदर्श पटेल, नैना वर्मा, स्वप्निल तिवारी, अभिषेक वर्मा, करिश्मा प्रजापति, जीशान अहमद, रक्षा यादव, सना बानो मंसूरी,शालिनी बरौनियां, ट्विंकल खान, नेहा सिंह, क्रांति यादव, राजेश्वरी यादव, मनीष कुमार, दीपेंद्र कुशवाहा, साकिब हाशमी,नेहा कुशवाहा, हेमंत कुमारी यादव, खुसबू यादव, कल्पना देवी, मोहिनी कुशवाहा, मनोज कुमार,नैन्सी शर्मा, निशा गौतम, अंकिता देवी, अंजलि देवी,अलका, रश्मि कुशवाहा, नैनी जैन, शालिनी सिंह, गीता कुशवाहा, सौरभ गौतम, अंशी सेठ, राहुल कुमार, सोनम कुशवाहा, मोहिनी पटेल, आयुषी सेठ, दीपू गुप्ता, अरविंद कुमार, दीक्षा कुशवाहा, अनुज कुमार साहू, रिंकी, दीपाली, रोहित श्रीवास ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट के समस्त प्रवक्ता मुकेश शुक्ला जुगेंद्र सिंह, रामपाल, विजेता राठौर, प्रेमनारायण, दीपक कुमार भारती, आलम मंसूरी, एवं डी०एन०एस० प्रवक्ता जयंती गौतम, किशन कुमार यादव सभी लोग उपस्थित रहे व प्रतियोगिता में अपना योगदान दिया।

Related posts

अंधी हत्या का खुलासा एवं एक आरोपी गिरफ्तार।

Ravi Sahu

राष्ट्रीय आई.टी.यू.अवार्ड से सम्मानित हुए अंतरराष्ट्रीय मार्शल खेल शिक्षक राजकुमार यादव व प्रशिक्षिका शिवानी बेन

Ravi Sahu

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर में दसवीं के परीक्षा में बच्चे ने लहराया परचम

asmitakushwaha

आंगनबाड़ी केंद्र किसलपुरी कॉलोनी मोहल्ला में भाजपा मंडल अध्याश कृष्ण कुमार मिश्रा ने

Ravi Sahu

ग्रामीण में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर एव अतुलनीय राशि के लिए दिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा एवं अतिथियों ने मीडिया कार्मियों का किया सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment