Sudarshan Today
khargon

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिकन गांव से मो अली खत्री की रिपोर्टअवैध हथियार पिस्टल रखने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

• आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल जप्त

• जप्तशुदा पिस्टल की कीमती लगभग 20,000/- रुपये

पुलिस मुख्यालय भोपाल के एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीरसिंह ,अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर , अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री के निर्देशन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे थाना भीकनगाँव मे अवैध पिस्टल रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 20.05.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सेल्दा फाटा बस स्टाप बमनाला पर दो व्यक्ति घूम रहे है जिनके पास अवैध पिस्टल भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री सौरभ बाथम के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखने पर मुखबिर के बताए हुलिये के 02 व्यक्ति दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिनसे नाम पता पुछते उन्होंने अपना नाम मनोज निवासी बमनाला तथा विनय निवासी ग्राम सेल्दा का होना बताया । मनोज वर्मा तथा विनय उर्फ विक्की वर्मा की तलाशी लेते दोनों के पास 02 अलग अलग हस्तनिर्मित लोहे की देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई कीमती करीब 20,000/- रुपये की मिली । उक्त पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भीकनगाँव पर अपराध क्र 318/22 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. मनोज पिता मोहन वर्मा जाति कोली उम्र 22 साल निवासी बमनाला ।

2. विनय उर्फ विक्की पिता बिहारी वर्मा जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी ग्राम सेल्दा ।

पुलिस टीम-

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री सौरभ बाथम के नेतृत्व सउऩि शत्रुघ्न देशमुख , प्र.आर.29 मुत्तलिब खान, आर.645 धर्मेन्द्र यादव, आर.293 अरविन्द विश्वकर्मा, आर.507 राकेश पाटिल का विशेष योगदान रहा ।

Related posts

भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया – मदन मोहन महाराज

Ravi Sahu

झिरनिया ब्लॉक से आदिवासी बचाओ रैली यात्रा गुजरात के लिए प्रस्थान

Ravi Sahu

खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा स्तर की प्रतियोगिता में 8000 घरों में बनेगी रंगोली

Ravi Sahu

प्रवेश से वंचित छात्रों के समर्थन में उतरा एनएसयूआई पीजी कॉलेज का प्रवेश द्वार बंद कर किया प्रदर्शन प्राचार्य सहित सरकार के खिलाफ कि नारेबाजी

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर ने आपराधिक प्रवृत्ति के 37 व्यक्तियों को किया जिला बदर

Ravi Sahu

कैदी की मौत के बाद कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कलेक्टर कार्यालय हुवा छावनी में तब्दील

Ravi Sahu

Leave a Comment