Sudarshan Today
देश

जिलाध्यक्ष ने दुल्हों को हेलमेट भेंट कर दिया सुरक्षा का संदेश

राठौर समाज सम्मेलन में 27 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में माचलपुर (प्रदीप बंसल)

गुरूवार को राठौर समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन रावणबल्डी माचलपुर में संपन्न हुआ। जिसमें 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन में राठौर समाज के विशेष अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष शंभूदयाल राठौर, समाज उत्प्रेरक आर.एन. राठौर, इन्दौर समाजध्यक्ष मनोज राठौर सहित दूर-दूर से राठौर समाज के गणमान्य सम्मिलित हुए। साथ ही जनप्रतिनिधियों में पूर्व मंत्री व विधायक प्रियव्रतसिंह, पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, मुकेश राठौर बांगपुरा, हनुमान पाटीदार, अर्जुनसिंह पँवार, बालूसिंह सेदरा, यशवन्तसिंह गुर्जर, फूलसिंह गुर्जर, श्याम तेजरा, हरिनारायण पाटीदार सहित क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों ने पहुँचकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। समाज उत्प्रेरक आर.एन.राठौर ने उज्जैन में राठौर तीर्थ की परिकल्पना की जानकारी दी एवं प्रदेशाध्यक्ष शंभूदयाल ने माचलपुर राठौर समाज के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी, वहीं राठौर समाज के जिलाध्यक्ष मनीष राठौर ने समस्त जोड़ों को हेलमेट भेंट कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर सम्मेलन समिति के अध्यक्ष विष्णु राठौर, नगर अध्यक्ष गिरिराज राठौर, बजरंग आचार्य, ओमप्रकाश राठौर, रामप्रसाद राठौर, डॉ. जगदीश राठौर, नानूराम राठौर, राधेश्याम राठौर, मोहन राठौर, महेश राठौर, पवन राठौर आदि समाजजनों ने सभी अतिथियों का आभार माना।

Related posts

राष्ट्रीय शिवसेना संगठन योगी जी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई।

asmitakushwaha

एक महिने से भी कम समय मे जवाई नदी मे दुसरी बार आया पानी, धरती पुत्रो मे खुशी की लहर

Ravi Sahu

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आज: भोपाल समेत प्रदेश भर में पहले दिन 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पेपर दे रहे

Admin

झारखण्ड के राज्यपाल श्री रमेश बैस आज आयेंगे दमोह

Ravi Sahu

बारिश में खराब हो रही फसल तो ये पढ़ें: बारिश से फसलों को नुकसान को कैसे बचाएं, जानें एमपी के सबसे बड़े कृषि विवि के रिसर्च डायरेक्टर से

Admin

विशाल श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का शुभारंभ कठेरुआ में

Ravi Sahu

Leave a Comment