Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

चंद घंटों में मर्डर केस की अकोदिया पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

मां और चचेरे मामा ही निकला 12 वर्षीय बालक का हत्यारा

शाजापुर संजय गोस्वामी

मृतक बालक के मामा और सगी मां को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

अकोदिया नगर में 3 तारीख के दिन 5 बजे पुलिस थाना अकोदिया को एक 12 वर्षीय बालक की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घटना की तस्दीक कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 94 / 22 भादवी की धारा 302 का पंजीकृत कर मामला विवेचना में लिया गया था पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी महोदय के निर्देश में टीम गठित की गई थी मामले को विवेचना के दौरान घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्यो एफ एस एल टीम एवं तत्य के कथनों के आधार पर मृतक बालक की ममता के प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया निवासी उज्जैन पर संदेह होना पाया जाने पर संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया से शक्ति से उक्त मामले की पूछताछ की गई पूछताछ करने पर आरोपी संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया द्वारा बताया गया कि दिनांक 3 ,5 ,2022 के दिन करीब दोपहर 2 बज के 30 मिनट पर अपनी प्रेमिका ममता बाई के साथ था तभी ममता का लड़का वरुण अचानक घर पर आ गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसे अपनी बदनामी के डर से ममता ने अपने प्रेमी संजय उर्फ सुदर्शन बामनिया के साथ मिलकर अपने लड़के वरुण का तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी ममता एवं संजय सुदर्शन को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर दिया गया है गौरतलब है कि घटना के दिन ही अकोदिया थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा को चचेरे मामा पर सो प्रतिशत शंका हो गई थी कि इस अंधे कत्ल से चचेरे मामा का तार अवश्य जुड़े हैं तभी से पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया था तत्पश्चात 2 दिन तक लगातार चली तफ्तीश के दौरान अनेक पहलू पुलिस के सामने आए जिस पर थाना प्रभारी श्री देवड़ा ने चचेरे मामा की क्लास ली तो अपने आप धीरे-धीरे राज खोलना लाजमी हो गया वैसे चचेरे मामा जैसे ही घर पर पहुंचे थे तो मोहल्ले वासियों को भी उस पर शंका हो गई थी जबकि नगर में अनेक चर्चाएं भी चली नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड क्रमांक 14 मे घटना घटित हुई थी जिसके बाद से ही पूरे नगर में मातम छा गया था सोशल मीडिया की प्लेटफॉर्म पर मृतक बालक का फोटो देखकर हर कोई उसके हत्यारों को अपने आप में माफ नहीं कर रहे थे लेकिन आखिरकार गलती करें और पुलिस से बच जाए ऐसा हो नहीं सकता है ऐसी परंपराओं के तहत अकोदिया पुलिस ने 48 घंटे में मामला सुलझा लिया और मृतक अरुण की सगी मां और चचेरे मामा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया अब तो नगर में एक और मांग उठने लगी है कि ऐसे रिश्ते को तार-तार करने वाले इसप्रकार के व्यक्तियों को तुरंत फांसी हो जाना चाहिए की भी बात कही जा रही हैं अब यह तो न्यालय जाने लेकिन ऐसे मामलों पर लोड लेना चाहिए ताकि भविष्य में फिर कहीं किसी घर का चिराग ना मुझे हालांकि इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ने मे आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी संदीप मालवीय थाना प्रभारी निरी लक्ष्मण सिंह देवड़ा नरेंद्र कुशवाह निर्मल तिग्गा प्रधान आरक्षक विपिन तोमर राम बहादुर देवीलाल गुर्जर आरक्षक शुभम रवि अनुरोध अंकित सोनू जगदीश हुकम सुनील पाल बलराम नितेश सिंह और महिला आरक्षक मंजू सैनिक चंद्रर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related posts

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी ने संत विष्णु जी महाराज से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क शुरू किया

Ravi Sahu

700 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण

Ravi Sahu

दी ग्रेट मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह * मे *मनाई गई महादेव की होली

asmitakushwaha

हरदोई में फिर दर्ज हुआ पत्रकार पर फर्जी मुकदमा, व्यापारियों के दबाव में आकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Ravi Sahu

कोरोना की चौथी लहर ने दी दस्तक, मेडिकल वार्ड में निकले तीन संक्रमित 

asmitakushwaha

आजीविका मिशन के अंतर्गत राजपुर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment