Sudarshan Today
मंडला

जस्टिस तन्खा मेमोरियल के दिव्यांग बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे मारी बाजी पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत एवं संतोषजनक रहा

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। एम.पी.बोर्ड की कक्षा 5 वी तथा 8वीं परीक्षा के परिणाम कल घोषित किए गए। इस परीक्षा में जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल बड़ी खैरी मण्डला जहां केवल दिव्यांग बच्चों का अध्यापन कार्य होता है। जिनका परीक्षा शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्राचार्य अजय खोत ने बताया कि इस स्कूल मे सभी दिव्यांग बच्चे अध्ययन करते हैं, कक्षा पांचवीं मे कुल 4 बच्चे परीक्षा मे बैठे थे जो चारों बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं। वहीं कक्षा आठवीं मे कुल 10 बच्चे परीक्षा मे बैठे थे जिसमें से नौ बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं और एक बच्चे को पूरक आई है। इन दिव्यांग बच्चों ने आज अच्छा परीक्षा परीणाम देकर दिखा दिया की हम सामान्य बच्चों से पीछे नही है।
जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल के डायरेक्टर संजय तिवारी ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ‌। साथ यह कहा इस अच्छे परीक्षा परिणाम के पीछे हमारे स्कूल स्टाफ को श्रेय जाता है, स्कूल मे पदस्थ शिक्षिका सीमा तिवारी, दीप्ति मिश्रा, श्वेता शुक्ला एवं नगीना बेग द्वारा इन दिव्यांगों के कुशल अध्यापन कार्य की बदौलत यह सफलता मिली है।
उन्होंने कहा है की स्कूल मे दिव्यांग बच्चों के
प्रवेश प्रारंभ है, ऐसे बच्चे जो दिव्यांग है उनके अध्ययन कार्य की व्यवस्था है, जो स्कूल मे संपर्क कर लें प्रवेश ले सकते हैं।

Related posts

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और दीदियों ने मतदान करने की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

मंडला डिण्डौरी रोड स्थित मोहनिया पटपरा पुलिया जर्जर वाहन चालकों को हो रही परेशानी

Ravi Sahu

खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

asmitakushwaha

पनका,पनिका संघर्ष समिति का शांति पूर्वक चुनाव संपन्न

Ravi Sahu

रामनगर घटना: मृतक के परिजनों तथा घायलों को प्रदान की जा रही आर्थिक सहायता

Ravi Sahu

भाजपा सडांवता मंडल बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment