Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

साक्षी महाराज के नामांकन में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

 

उन्नाव। चौथे चरण में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी के प्रत्याशी सांसद साक्षी महाराज के नामांकन से पहले रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने मंच और जनसभा मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा है कहा कि जब सपा की सरकार थी तो स्कूलों में तबेले खोलेने की नौबत आ गई थी। आज हर किसान के खाते में छह हजार रुपए देने का काम भाजपा सरकार कर रही है और गुंडे जेल में हैं। साक्षी महाराज उन्नाव से लगातार दो बार से सांसद हैं और बीजेपी ने तीसरी बार मैदान में उतारा है। आज नामांकन को लेकर उनके समर्थन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे और जनता से अपील की है कि महाराज को भारी से भारी मतों से विजयी बनायें। संबोधन के दौरान वह विपक्ष पर जमकर बरसते हैं। उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में थी गुंडई होती थी प्लांट दुकान मकान पर कब्जे होते थे। इस सरकार ने ऐसे गुंडों को जेल भेजने का काम किया है। आज गुंडे माफिया तख्ती लेकर घूम रहे हैं। आज सबसे बड़ी मोबाइल की फैक्ट्री नोएडा में बन गई है। दुश्मन को ठीक करने वाली ब्रह्मोश मिसाइल लखनऊ की मिसाइल है। 2014 से लेकर 2024 तक मोदी जी का जो ट्रैक रिकॉर्ड है, वह आपके सामने है। गरीबों को सपना पूरा करने का काम किया है। वर्तमान कांग्रेस के नेता हैं, उनके दादी के उनके परिवार के लोग कहते थे गरीबी हटाओ। लेकिन आज भाजपा सरकार में सच में गरीबी हटी है। पाठक ने कहा कि अब 75 जिलों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। पहले कोई बीमारी आती थी किडनी फेल हो जाए, कैंसर हो जाए तो बीमार के साथ-साथ पूरा परिवार तहस नहस हो जाता था। इलाज करने के लिए लोगों के घर खेत भी बिक जाते थे, लेकिन इस बार 70 वर्ष के जितने लोग हैं। उनको पांच लाख तक निशुल्क इलाज संकल्प पत्र में है। इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में है। सपा जब-जब सरकार में रहे गुंडे दबंगई करते रहे। स्कूलों में तबले खोलने की नौबत आ गई थी। जितना बड़ा साप का झंडा उतना बड़ा गुंडा यह नारा होता था। मंच से कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

Related posts

सिख एवं जैन समुदाय में गुरुद्वारे की जमीन को लेकर अचानक हुआ विवाद लगभग एक दर्जन लोग हुए घायल

Ravi Sahu

भाजपा के नीतियों से रूबरू होकर दें रहें समर्थन मतदाताओं का वार्ड क्रमांक दस की प्रत्याशी शशि, पुष्पेंद्र ताम्रकार को मिल रहा जन सहयोग

Ravi Sahu

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के छात्र रैय्यान अली ने मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी द्वारा आयोजित,राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग चयन प्रक्रिया में भाग लिया।

asmitakushwaha

2 वर्षों से लगातार निकल जा रही प्रभात फेरी।

Ravi Sahu

गंगा दशमी प्रकट उत्सव के उपलक्ष में निकली शोभायात्रा हुआ भंडारा  

Ravi Sahu

कर्मा जयंती समारोह मनाने को लेकर महिला मंडल की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment