Sudarshan Today
Other

बीजेपी और मोदी सरकार ने किसाने की आय दुगनी करने के नाम पर उन्हें धोखा दिया ,

 कांग्रेस पार्टी किसान न्याय के रूप में गारंटीयों को लेकर आई

खुरई। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने खुरई अनाज मंडी में पहुंचकर अन्नदाता किसानों, हम्मालों, मजदूरों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर संवाद किया साथ ही कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में बताकर हाथ को वोट करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी व मोदी सरकार ने किसाने की आय दुगनी करने के नाम पर उन्हें धोखा दिया है। कांग्रेस का लक्ष्य किसानों और कृषि कार्य से जुड़े वर्गों को शोषण से मुक्त कराना है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी किसान न्याय के रूप में गारंटीयों को लेकर आई है। गुड्डू राजा बुंदेला के चुनाव अभियान के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शाकिर खान, प्रदेश सचिव सरदार हरविंद चावला, नवल सेन, वीर सिंह बघोरा, जितेन्द्र राजपूत सहित कांग्रेसजन मौजूद थे। किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलाने के लिए एमएसपी को लागू करने के पक्ष में है। लेकिन मोदी सरकार कृषि क्षेत्र को उद्योगपतियों और बिचौलियों की हाथों में कैद करने का काम कर रही है। किसान, मजदूरों और व्यापारियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को समाप्त कर न्यायपूर्ण व्यवस्था को लागू किया जाएगा। उन्होंने अन्नदाता किसानों से अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के इस अपने बेटे और भाई को लोकसभा में जाने का एक अवसर दें और इस पूरे क्षेत्र से पिछड़ेपन, शोषण व अन्याय का कलंक को मिटाने में सहयोग दें।

Related posts

ग्राम दानोद में पहली बार मनाया भगोरिया हाट हजारो लोग शामिल लगभग 15 मादल दल हुए शामिल

Ravi Sahu

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही बनवार खेर माता मंदिर में विराजमान होगे रामलला,

Ravi Sahu

आईयूएमएल जिला अध्यक्ष मुर्शीद अंसारी ने स्टेट छठा टॉपर सना परवीन को सम्मानित किया

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ पहुँची समृद्ध भारत यात्रा अधिक से अधिक मतदान के लिए एबीवीपी द्वारा किया जा रहा आमजनता को प्रेरित

Ravi Sahu

पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल ने आज ग्रामीण आंचल में पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की

Ravi Sahu

गौतमपुरा नगर में भी निकली अक्षत कलश यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment