Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जिला खरगोन के वृत्त कसरावद एवं माहेश्वर में मदिरा विक्रय के संदिग्ध स्थलों तथा होटल,ढाबों पर आबकारी दल की दबिश, अवैध मदिरा जब्त

सुदर्शन टुडे महेश्वर तहसील संवाददाता लोकेश केवट
महेश्वर(निप्र)

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध *कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर* जिले के समस्त आबकारी दल द्वारा वृत- कसरावद एव महेश्वर में आज दिनांक 18.04.2024 को *प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष जिला खरगोन, श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में* अवैध मदिरा विक्रेताओं संध्याकालीन दबिश दौरान होटल,ढाबों पर दबिश दी जाकर सघन तलाशी ली गयी। कार्रवाई में कसरावद के ग्राम-भोपालपुर,बलकबाड़ा एवं महेश्वर, मंडलेश्वर के होटल हेरिटेज,महेश्वर कॉटेज,भगबती होटल, लड्डू का होटल एवं परंपरा ढाबा से अवैध मदिरा बरामद हुई। उक्त कार्रवाई में 38 पाव देशी मदिरा,18 पाव विदेशी मदिरा एवं 108 नग केन बियर जब्त की गयी। *वृत्त प्रभारी अजयपाल सिंह भदौरिया एवं देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त जब्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 50,000/- रु. है।

कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल,आर. एस. पुरोहित, मुकेश गौर,अशोक शिंदे, सचिन भास्करे,तृप्ति आर्य,भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा* एवं जिले के मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।

अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Related posts

राहुल गांधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की मांग

Ravi Sahu

अमलाहा पंचायत स्वच्छता का उड़ा रही है मखोल

asmitakushwaha

शिक्षकों द्वारा निर्मित टीचिंग लर्निंग मटेरियल का डीपीसी द्वारा किया गया ऑब्जरवेशन

Ravi Sahu

सुदामाजी की दीन दशा देखकर भर आईं भगवान की आंखें सातवें दिन हुआ श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम

Ravi Sahu

Ravi Sahu

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया पहुंचे कुकर्रामठ

Ravi Sahu

Leave a Comment