Sudarshan Today
BURAHANPUR

बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन व्यवस्थित रूप से करें

 कलेक्टर सुश्री मित्तल

जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत कलेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण  

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर/18 अप्रैल, 2024/-बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन व्यवस्थित रूप से किया जायें, यह निर्देश कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने नेपानगर हॉस्पिटल एवं सीवल स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि, बायो मेडिकल वेस्ट के संग्रहण एवं निपटान निर्धारित प्रक्रिया अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने एनआरसी केन्द्र का भी अवलोकन किया। निर्देश दिये गये कि, पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपलब्धता के अनुसार भर्ती सुनिश्चित रहें। जांच, दवाईयाँ सहित बेहतर सुविधाएँ दी जायें। कम वजन वाले बच्चों की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को दी जायें, जिससे उनका प्रोपर फॉलोअप किया जा सके। मेडिकल अधिकारी को सेक्टरवार मीटिंग लेने के निर्देश दिये गये। उन्होंने दवाई वितरण कक्ष में पहंुँचकर दवाओं की एक्सपायरी डेट की जांच भी की एवं संधारित रिकार्ड का परीक्षण किया।

इसी कड़ी में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने आईटीआई नेपानगर एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय नेपानगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई नेपानगर प्राचार्य को निर्देश दिये कि, विद्यार्थियों के लिए प्रेक्टिकल गतिविधियों पर अधिक फोकस किया जाये। कम्प्यूटर में पायथन साफ्टवेयर इंस्टाल करवाने एवं एचटीएमएल कोडिंग सिखाने के निर्देश दिये गये। वहीं सिविल ट्रेड के विद्यार्थियों को, चल रहे निर्माणाधीन कार्यो का भ्रमण करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

नगर पालिका परिषद नेपानगर कार्यालय का अवलोकन करते हुए संधारित रिकार्ड की जानकारी ली गई। सीएमओ को निर्देश दिये गये की समस्त प्रकार की कर वसूली की राशि प्रति दिवस जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसी श्रंृखला में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने एसटी बालक आश्रम शाला, एससी बालक हॉस्टल सीवल का भी मौका-मुआयना किया। उन्होंने किचन गार्डन तैयार करने, खेल सामग्री पूर्ति के निर्देश दिये। निर्माणाधीन कार्यों का भी अवलोकन करते हुए जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमति वंदना कैथल, सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया, सीएमओ श्री धीरेन्द्र सिंह सिकरवार सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related posts

अखिल भारतीय चिकित्सा संघ ने किया टीकाकरणकर्मियों का सम्मान (राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह)

Ravi Sahu

जॉइंट्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर सहेली के सदस्यो ने गरीब बच्चो को होली खेलने की सामग्री बांटी

Ravi Sahu

नगर निगम एंव पुलिस प्रशासन ने बस स्टेंड के पास 07 अवैध दुकानो पर कार्यवाही कर हटाया अतिक्रमण |

Ravi Sahu

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस ने ली बैठक 

Ravi Sahu

बुरहानपुर नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में 8 करोड़ रुपये संपत्ति राजस्व कर वसूला

Ravi Sahu

खुशी के पल द्वारा गर्मी को देखते हुए लालबाग रोड तुलसी मॉल के सामने राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की 

Ravi Sahu

Leave a Comment