Sudarshan Today
BURAHANPUR

विश्व धरोहर दिवस पर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :— कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के निर्देशन में आज विश्व धरोहर दिवस पर बुरहानपुर शहर के ऐतिहासिक धरोहर शाही किले पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान आमजनों में मतदान के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु जिले के नगर निगम शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा

निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने का लक्ष्य सिर्फ ये है कि दुनियाभर में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। इस दिन दुनियाभर के लोग ऐतिहासिक इमारतों और स्मारकों की यात्रा करके, सम्मेलन आयोजित करके, राउंड टेबल और समाचार पत्रों में लेखों के जरिये लोगों तक अपना जागरूकता संदेश पहुंचाते हैं।हमारे बुरहानपुर शहर में खूनी भंडारा भी ऐसी धरोहर है जो की विश्व की यूनेस्को ने शामिल की गई

यूनेस्को किसी स्मारक या स्थल को धरोहर घोषित करता है तो वह विश्व में मशहूर हो जाती हैं

डॉ तारिक ने बताया कि खंडवा से 70 किमी की दूरी पर दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर, ताप्ती नदी के किनारे ये नगर मौजूद है. इस शहर का नाम शेख़ बुरहान-उद्दीन के नाम पर पड़ा था. ये देश के चंद इकलौते ऐसे शहर में शुमार है, जहां एक नहीं बल्कि कई-कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं. जो विश्व धरोहरों में गिनी जाती है.

कमरुद्दीन फलक ने बताया कि हमारे बुरहानपुर में धरोहरें जो हैं समृद्ध विरासत का हिस्सा हैं जैसे राजा की छतरी कुंडी भंडारा असीरगढ़ का किला इस किले को तीन अलग अलग स्‍तर पर बनाया गया था. ऊपरी परकोटा असीरगढ़ और दूसरे परकोटे को कमरगढ़ और मलयगढ़ कहते हैं.शाही हमाम गुरुद्वारा आदि धरोहरों को सहजने के लिए हम प्रयास करेगे निगम आयुक्त द्वारा 13 मई 2024 को होने वाले मतदान को लेकर सभी युवा बुजुर्ग मतदाताओं और महिलाओं को स्वछता और निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई सभी मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से 13 मई 2024 को निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। राम झरोखे मंदिर में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता एवं मतदान की और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

मतदाताओं को जागरूक करने वाले संदेशों से लिखी तख्ती लिए स्कूलों के बच्चे शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में स्वीप अभियान की पहल लोकतंत्र को मजबूत कर रही है। अधिकारियों की सूझबूझ व गहनता से मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जा रही हैं

इस अवसर पर कार्यक्रम में निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव,नगर निगम उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता , कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू,कार्यालय अधिक्षक संदीप तिवारी,डॉ सुभाष माने, समाजसेवी मंशुर सेवक , कमरुद्दीन फलक,डॉ तारिक हुसैन ,मो नौशाद,आशिफ शहजादा आसिफ वकील,DATCC मुकेश दरबार,संजय मुंगी , स्वच्छ सफ़ाई मित्र सैक्टर अधिकारी सुपर वाइजर आंगनवाड़ी बी एल ओ, कार्यकर्ता समाजसेवी, और निगम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

Related posts

शहंशाह वली दरगाह में 415वें उर्स की तैयारी शुरू, 23 अप्रैल को संदल और 24 को उर्स रहेगा।

Ravi Sahu

नगर निगम मे T.L  को लेकर निगम आयुक्त द्वारा सभी अधिकारीयो ली मीटिंग   सीएम हेल्पलाइन व संजीवनी क्लीनिक को लेकर दिये निर्देश.    

Ravi Sahu

नेपानगर पुलिस ने रेलवे पुलिया के पास घेराबंदी कर एक आरोपी के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम गांजा किया जप्त

Ravi Sahu

महिलाओं ने हेल्थ सेमिनार शिविर का किया आयोजन

Ravi Sahu

भाजपा यौन शोषण करने वाले नेताओं की स्टार प्रचारक_कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक 

Ravi Sahu

कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियो को सतर्क रहने के दिए निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment