Sudarshan Today
राजपुर

हर्षोल्लास से मनाई डा. अंबेडकर की जयन्ती, रेली के साथ सभा का किया आयोजन..

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

राजपुर, संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर में रेली निकाली गयी! इसके साथ ही उनके जीवन संघर्ष व इनके द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालने हेतु वेचारिक संगोष्टी का आयोजन किया!

सचिन पटेल ने बताया की परम पूज्य .आर. अंबेडकर देश के पहले कानून मंत्री बने थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के समाधान के लिए विभिन्न कानूनों और सुधारों का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मध्यप्रदेश के महू में जन्में अम्बेडकर जी ने अपना जीवन समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया.
रैली तहसील परिसर से श्री राम चौराहा, बस स्टैंड, त्रीवेणी मन्दिर, बड़वानी रोड से होते हुए पुन तहसील परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पहुची जहा माल्यार्पण के बाद सभा को वरीष्ठ वैज्ञानिक मांगीलाल इकवाले, हुकुमचंद जी गुप्ता,सुखलाल गोरे, संतोष बघेल,अनिल बडौले, दिनेश चौहान, दिनेश अहिरे, भुपेंद्र ठाकुर, यशवंत जी,जितु यादव, महेश रेवाल आदि ने संबोधित एवं आभार मनीष नागराज ने व्यक्त किया।
इस दौरान अम्बेडकर समिति के कड़वा वाशिंदे, उदय सिंह बमनका, रमेश मुकेश, कन्हैया अवासे,अखिलेश पटेल,पंकज गोरे, सुरेशचंद्र वर्मा, गोलु लोहारे, राजु मुकेश, जीवन बमनका,आकाश बर्मन, कृष्णा धनगर, ज्योति गोरे, विनोद राठौड़, राज मुजालदे, संतोष निगम, सुनील सोलंकी मनीष निरगुडे आदि उपस्थित थे!

Related posts

आजीविका मिशन के अंतर्गत राजपुर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

जल संवर्धन के लिए किया श्रमदान

Ravi Sahu

प्रतिभाओं का सम्मान करने हेतु डॉ कुशवाह का सम्मान किया गया

Ravi Sahu

राजपुर में लंपी वायरस को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद द्वारा पशु बाजार किया गया प्रतिबंधित।*

Ravi Sahu

पहल जन सहयोग विकास संस्था द्वारा गावो में लोगो को किया जा रहा जागरूक

Ravi Sahu

सुहागिन रहे हमेशा किया व्रत पूजा अर्चना कर भक्ति मय मंदिर में भीड़ चने की दाल और आम का भोग लगाया

asmitakushwaha

Leave a Comment