Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

03 स्थाई वारंटी को पकड़ा 07 स्थाई वारंट तामील

 सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा जिले में स्थाई वारंटी पकड़ने हेतु निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में स्थाई वारंटी पकडने हेतु कार्यवाही करते हुए 05 स्थाई वारंट के तीन वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तथा दो स्थाई वारंट में फरार एक वारंटी जो कई वर्षों से का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर तामील कराया गया । कार्यवाहीः- दिनांक 28/03/24 को आदर्श आचार सहिंता में कई वर्षों से फरार स्थाई वारंटी तलाश में मुखबीर लगाकर दबिश देकर स्थाई वारंटी रामरतन पिता गणपत सिह मालवीय उम्र 32 साल नि. मुरावर जिसका अप.क्र 279/17 धारा 336,325,294,506 भादवि आरटी न. 1650/17 व अपराध क्र 66/16 धारा 294,323,506 भादवि आरटी न. 350/16 व स्थाई वारंटी चन्दर पिता कोकसिह मोगिया उम 35 साल नि. मोगियापुरा जावर अपराध क्र 388/17 धारा 34 आबकारी एक्ट, आरटी न.50/18 व अप.क्र 246/18 धारा 34 आबकारी एक्ट आरटी न. 966/18 व स्थाई वारंटी बाबुलाल पिता धनसिह मालवीय उम 50 साल नि. उमरपुरा पोस्ट बैदाखेडा आष्टा जिसका अपराध क्र 329/17 धारा 304 ए भादवि आरटी न. 48/18 में गिरफ्तार किया गया । स्थाई वारंटी कुमैर सिह पिता पूरण सिह मोगिया उम्र 30 साल नि. जाबर के दो स्थाई वारंट होने से वारंटी की तलाश किया जो वारंटी की मृत्यु होना पता चला स्थाई वारंटी कुमैर का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाकर गिरफ्तार शुदा स्थाई वारंटियो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

*सराहनीय कार्यवाही* :- निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि राजु मखोड, उनि अनिल डोडियार, प्रआर 621 अर्जुन वर्मा, आर 551 ज्ञानसिह, आर 278 पवन, आर 624 मनोज, मआर 330 निकिता सैनिक 330 जगदीश, सैनिक 168 राहुल का सराहनीय योगदान रहा है।

Related posts

भूसे के भरी हुई झोपडी मे लगी आग: 2 सगी बहने जिंदा जली, दोनो के शव एक दूसरे से ​थे चिपके

asmitakushwaha

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सचिव रूपाली बनर्जी सिंह गुरूवार को बाल अधिकारों से जुड़े परिवादों व शिकायतों के संबंध करेंगी जनसुनवाई

Ravi Sahu

लू से बचाव के लिये सावधानी अपनाने की सलाह

Ravi Sahu

ईसागढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार और जागरूक हेतु निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ravi Sahu

देव दीपावली पर लगेगा साल का अंतिम खग्रास चंद्र ग्रहण डा पंडित गणेश शर्मा

Ravi Sahu

दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा पुलिस थाने पर रक्षा बंधन पर्व मनाया

Ravi Sahu

Leave a Comment