Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

फाग उत्सव में जमकर उड़ा अबीर गुलाल

राजु देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

स्थान। बालीपुर 

श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के साथ जमकर खेली फूलों की होली।खाटू श्याम के भजन को किया श्याम भक्तों को समर्पित

मनावर / शहर के समीप कुराडाखाल स्थित श्री खाटू श्याम वैकुंठ धाम मंदिर में फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान शहर के स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित बाबा खाटू श्याम के भजन को श्याम भक्तों को समर्पित किया गया।।फाग उत्सव में श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम के साथ जमकर अबीर, गुलाल उड़ाया। पूरे मंदिर को रंग बिरंगी विद्युत सज्जा और फूलों से सजाया गया। देर रात तक श्याम प्रेमी भजनों पर थिरकते रहे ।

इस अवसर पर श्याम भक्तों को समर्पित किए गए बाबा श्याम के नए भजन के स्थानीय कलाकारो अभिनेता संदीप जाजमे, आशा गोयल, विश्वदीप मिश्रा,गायक निहालसिंह मुजाल्दा , गीतकार अफरोज साबरी वीडियोग्राफर और निर्देशक जितेंद्र वास्केल ,संगीतकार बंटी अखाड़े का स्वागत और सम्मान मंदिर के पंडित कपिल शास्त्री ,प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल जैन अनिल तोमर ,कैलाश मंडलोई, राजा पाठक, संतोष बागेश्वर ,तुषार तोमर ,राकेश अत्रे विहिप की प्रांत सहसंयोजिका रितु शर्मा , दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका दीपिका सोनी,भाजपा महिला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पिंकी दिनेश वास्केल आदि ने श्याम पट्टीका पहना कर किया। पंडित शास्त्री और अतिथियों ने मेरा खाटू वाले श्याम भजन को जनता को समर्पित किया।

फागुन शुक्ल द्वादशी, उत्सव भारी होए।मेरे बाबा के दरबार से, खाली जाए ना कोए—- पंडित कपिल शास्त्री ने बताया कि फागुन मास की द्वादशी के दिन बाबा श्याम ने अपने शीश का दान किया था।खाटू धाम में फागुन मास में बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है जिसका समापन द्वादशी के दिन किया जाता है।बाबा श्याम के इसी स्मरण को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए फाग उत्सव मनाया जाता है। श्याम कीर्तन में भजन गायक अंकित शर्मा मनावर, माही डाबर इंदौर, शुभम तारे खरगोन, कृतिका राठौड़ आदि ने बाबा श्याम के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक भजनों पर श्याम भक्त जमकर नृत्य करते रहें। आयोजन में मनावर एवं कुराड़ाखाल के श्याम भक्तों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश सेन ने एवं आभार पंडित मोहन दास जी महाराज ने माना।

Related posts

बारिश के दौरान कीचड़ में तब्दिल हो गई थी नई सड़क

Ravi Sahu

निवाड़ी पुलिस ने यूपी बॉर्डर से बुलेरो वाहन मे अवैध शराब के साथ बुलेरो वाहन के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

अबू बकर और अली खेलेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

Ravi Sahu

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर एवं जनसाहस द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन 1098

Ravi Sahu

कड़कड़ाती ठंड, घने कोहरे के बीच हुआ गणाचार्य भगवन का पथरिया नगर प्रवेश

Ravi Sahu

मप्र स्थापना दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

Ravi Sahu

Leave a Comment