Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मनावर में भगोरिया पर्व पर मादल की थाप पर थरेके आदिवासी समाज,विधायक डॉ हिरालाल अलावा हाथों में तीर कमान,मादल बजाते नजर आये*

 राजु देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

स्थान। बालीपुर।       

मनावर = आदिवासियों की मस्ती और उल्लास का प्रतीक भगोरिया पर्व शुरू हो गया है।क्षेत्र में आदिवासियों की अल्हड़ मस्ती देखने को मिलेगी। भगोरिया हाट में लोकसभा 2024 चुनाव की दौड़ में कांग्रेस भाजपा ने मंच लगाकर जमकर थरकते नजर आये।जिले में सप्ताह भर तक लगने वाले भगोरिया हाट के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। मनावर के धार रॊड स्थित मेला प्रगांण में दोपहर 3 बजे से झमाजम रंग जमा मादल, बासुंरी, मुंह में पान,हाथों में छतरी,तीर कमान, पेरो में घुंगरू की क्षम क्षम पर परम्परागत धून पर गूंजा उठा मेला मैदान भोंगर्या पर्व की उमंग को लेकर गुजरात, राजस्थान,महाराष्ट्र पर पलायन कर गए ग्रामीण अपने परिवार के साथ गांवों लौट आये है। ग्रामीणों की मदमस्त टोलियां गांवों से मांदल की थाप पर युवा से लेकर बुर्जग तक कुरोट लगाकर थिरकते झूमते नाचते अलग -अलग गांवों के समूह एक साथ धमाल मचाते पहुचे। चांदी की तागली,कडे, ब्रेसलेट और सिर से पैर तक गहनों से लदी ये युवतियां लाली काजल से लेकर सारे शृंगार कर मेले में पहुची, युवतिया चेहरे ओर हाथों पर टेटू बनवाते नजर आई। भगोरिया हाट को देखने अन्य गांव से लोग मेले का आनंद लेने ना सिर्फ आदिवासी समाज बल्कि बाहर से अन्य वर्ग भी मेले का उल्लास देखने आये। भोंगर्या मेले होली तक चलेंगे । प्रमुख गांवों में हाट वाले दिन भगोरिया मनाया जाएगा। बाजार में रही भीड़ होली और भगोरिया पर्व के चलते शहर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है।भोंगर्या पर्व की खरीदी के चलते शृंगार सामग्री ,चांदी के आभूषण, कपड़े, चने,शंकर के बने कंगन,फूलहार,बर्फा का गोला,गन्ने के रस का आनंद लेने दुकानों पर पहुंच।यह माहौल होली तक बरकरार रहेगा। आज हाट में जयस राष्ट्रीय सरंक्षक विधायक डॉ हिरालाल अलावा पूरे जोश और उमंग के साथ हाथों में तीर कमान ओर मांदल बजाते हुए लुत्फ़ उठाकर कुराट्टी मारते नजर आये। जयस तहसील अध्यक्ष सुनील इस्के, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नेता ओम सोंलकी, सूरज जाट,राजू देवड़ा,पार्षद लक्ष्मी जाट, नरेन्द्र जयसवाल,कैलाश जाखड़,पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहन बुंदेला,राकेश मंडलोई सुखदेव नर्गेश, पवन पंवार, रामेश्वर धनगर, पदम जामोद, प्रेम मौर्य, सुरेश भूरिया,भानू शर्मा ओर भाजपा की ओर से मंच पर मनावर नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार,पूर्व नगर अध्यक्ष सचिन पांडे,पप्पू जाधम,पार्षद रुपेश सोंलकी मोजूद थे। सभी मादल बजाने वाले दलो को प्रोत्साहन राशी भेंट की गई।

Related posts

निरामय मेडिकल क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

asmitakushwaha

आरोग्य भारती द्वारा बच्चो के साप्ताहिक योग का आयोजन।

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर आयोजित  

Ravi Sahu

शासकीय दुकान को जमीन दोष किया

Ravi Sahu

पथरिया न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 37 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Ravi Sahu

*सड़क पर गहरे गड्ढे से हो रहे हैं आए दिन हादसे अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

Ravi Sahu

Leave a Comment