Sudarshan Today
Other

किस्को में एसडीओ ने अबुआ आवास योजना के चयनित लाभुकों के गृह स्थल का निरीक्षण कर किया भौतिक सत्यापन

लोहरदगा अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार रविवार को जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परहेपाट पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों टोला मुहल्ला में अबुआ आवास योजना के चयनित लाभुकों के गृह स्थल का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान एसडीओ अमित कुमार ने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना का लाभ योग्य एवं जरूरतमंद परिवारों को ही दें। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखियाओं द्वारा लिखित आवेदन देकर किया गया था। उक्त शिकायत के आधार पर निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया। एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि अबुआ आवास योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना को शत-प्रतिशत पार्दर्शिता के साथ योग्य व्यक्तियों को लाभ दिलाए जाने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है, इसमें किसी प्रकार की शिकायत या फिर गड़बड़ी हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा। इधर एसडीओ अमित कुमार के द्वारा किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परहेपाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के पुस्तैनी स्थल पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ था। उल्लेखनीय है कि किस्को प्रखंड अंतर्गत सभी नौ पंचायतों के मुखियाओं के द्वारा विगत दिनों उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को ज्ञापन सौंपकर अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसपर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया गया था। यहां पर डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के आदेशानुसार एसडीओ अमित कुमार ने परहेपाट पंचायत का निरीक्षण कर अबुआ आवास के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर आवास योजना के जिला कोआर्डिनेटर कृष्णा गुप्ता, जनसेवक उदय महतो, आवास कोआर्डिनेटर एलेक्स टोपनो समेत अन्य मौजूद रहे।

Related posts

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिला दो से मानदेय’ जीविकोपार्जन की बनीं समस्या’

Ravi Sahu

पारंपरिक हर्षाेल्लास और उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Ravi Sahu

बालिकाओं का सम्मान बढ़ाने हेतु कार्यक्रम संपन्न किया गया

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

Ravi Sahu

उप निर्वाचन से संबंधित नगरीय एवं पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

Ravi Sahu

सुख –दुख की परिकल्पना,,,,, रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम से।

Ravi Sahu

Leave a Comment