Sudarshan Today
Other

विभिन्न स्थानों में निकाली गई कलश यात्रा, भंडरा, कीर्तन व हवन कार्यक्रम

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

गाँव से पहाड़ो तक गूँजी जय श्री राम का जयकारा, भक्तिमय माहौल में लीन नजर आए भक्त

भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किस्को प्रखण्ड में भक्तगण भगवान श्रीराम के भक्ति में लीन नजर आए। प्रखण्ड क्षेत्र में विभिन्न मंदिर व अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।गाँव से लेकर पहाड़ो तक सिर्फ राम का नाम गूंजती रही। किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के आनंदपुर, किस्को, जनवल, नावाडीह, तिसिया, खरचा, सतपारा, पतरातू, मेंरले, आरेया व अन्य जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें आनंदपुर गाँव में समाजसेवी कृष्णा सिंह की अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जहाँ महिलाओं द्वारा तीन किलोमीटर पैदल चलकर जोरी नदी से कलस में जल लेकर जोरी शिव मंदिर से होते हुए जोरी के हनुमान मंदिर में संपन्न हुई, जहाँ विधिवत पूजा की गई। वही भंडारा व संध्या में आरती दीप प्रज्वलित व कीर्तन आयोजित किए गए। जबकि आरेया व चरहु में भी महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। आरेया में महिलाएं 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर बदला नदी से जल लेकर आरेया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वही संध्या में दीपोत्सव व भंडारे का भी आयोजन किया गया। मेंरले में कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। संध्या आरती दीपोत्सव मनाई गई। वही किस्को में छोटे छोटे बच्चों द्वारा हवन, व कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पतरातू सतपारा व अन्य जगहों पर भी भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रसाशन का योगदान सरहनीय रहा। सभी मंदिरों, चौक चौराहे पर पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।प्रखण्ड क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार साहू, मुकेश साहू, प्रकाश कुमार उर्फ मंटु जी, आशीष कुमार, अरविंद पाठक, अवधेश मिश्रा, सितोष साहू, ब्यास साहू, भीमसागर साहू, बेनी साहू,रितेश साहू, विनय साहू, नरेश साहू, सुरेश बैठा, विजय साहू, आशीष प्रसाद, अमरनाथ भगत, समेत अन्य लोगो का बहुमूल्य योगदान रहा।

Related posts

संतों का सन्ग मिल जाए तो आनंद की प्राप्त होती है

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

Ravi Sahu

गोगावां पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुच किया प्रदर्शन

Ravi Sahu

अविनाश छावड़ा बने छिन्दवाड़ा ज़िला प्रभारी

Ravi Sahu

खरगोन में 14 मार्च को मुख्यमंत्री यादव 571 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

Ravi Sahu

Leave a Comment