Sudarshan Today
बैतूल

मुलताई के दुनावा में ग्राम पंचायत ने अभी तक के सारे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

दुनावा पंचायत ने भ्रष्टाचार के तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड।

मुलताई के दुनावा में ग्राम पंचायत ने अभी तक के सारे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आपको बता दे की ग्राम के तत्कालीन सरपंच श्रीमती शीला सरजेराव बुवाड़े जिसकी शिकायत जिला अधिकारी बैतूल कलेक्टर , जिला पंचायत सीईओ ,जनपद पंचायत सीईओ मुलताई और अन्य जगहों पर दुनावा सरपंच की शिकायत की है।

आपको बता दे की कुछ सालो से दुनावा ग्राम के सरपंच द्वारा बहुत अधिक भ्रष्टाचार किया जा रहा है, और ग्राम के गरीब किसानो को उन्हें भूमि का पट्टा नही दिया जा रहा है। और ग्राम के सरपंच के पति सरजेराव बुवाड़े जो की ग्राम के पटेल है जिनके पास 40 से 50 एकड़ जमींन है उनको भी भूमि का पट्टा दिया गया गया है।

खुलने लगी है दुनावा पंचायत की पोल

जानकारी के अनुसार दुनावा पंचायत पर अन्य और भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप लगे है, जो निचे निम्न रूपो में दिए गए है :-

सब्जी बाजार कर वसूली ।
बकरी बाजार की राशि का गबन।
ग्राम पंचायत दुनावा में हाट बाजार की दुकानों की राशि का गबन।
सामुदायिक शौचालय का घटिया सामग्री से निर्माण ।
ग्राम पंचायत में पानी की टंकी में घटिया सामग्री का प्रयोग ।

सरपंच के ड्राइवर के खाते में 10 लाख रुपए से अधिक राशि फर्जी बिलों से डाली गई है ।
बकरी बाजार ठेका सुजीत सूर्यवंशी को दिया गया था जिसमे राशि का गबन।
मजदुरी बिल लगाकर जो लोग बाहर जॉब कर रहे है उनके खाते में राशि डाली गई है ।
ग्राम पंचायत द्वारा जितने भी बिल दिए गए है, अधिक बिल फर्जी तौर पर फर्जी ह्ताक्क्षर कर के लगाए गये है ।
ग्राम पंचायत दुनावा में पैसे लेकर फर्जी पट्टे दिए गए है जिस पर अवैध अतिक्रमण है ।
आदि और भी तरीके से ग्राम पंचायत दुनावा ने भ्रष्टाचार किये है जिसकी शिकायत ग्राम की जनता द्वारा कर दी गयी है।

Related posts

त जोड़ो यात्रा” वि.सभा समन्वयक बने निखिल सोनी

Ravi Sahu

।श्री विनायकम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।

manishtathore

शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

asmitakushwaha

भाजपा के बूथ विजय अभियान के तहत प्रवासी कार्यकर्ताओं ने योजनाओं के लाभार्थियों से किया संपर्क

Ravi Sahu

रेलवे स्टेशन पर बीमार अवस्था में रह रही विक्षिप्त बुजुर्ग महिला का करवाया इलाज

asmitakushwaha

न्यूरो सर्जन डॉक्टर बनना चाहती है दिव्यांशी, अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित करना पहली प्राथमिकता है

manishtathore

Leave a Comment