Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अपने अपने चेंबर छोड़कर अधिवक्ताओं को रहता है छाया की तलाश

इधर-उधर भटकते रहते हैं पक्षकार

अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय कार्यालय संयुक्त रुप से संचालन है जहां अधिवक्ताओं को बैठने की जगह होते हुए भी धूप एवं पानी में यहां वहां बैठना पड़ता है पुरे पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि मुख्यालय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है न्यायालय कार्य के लिए हमारे ही जनता यहां पर आते हैं जिस की सुविधा का ख्याल रखना उनका दायित्व बनता है लेकिन सभी जनप्रतिनिधि आंख मूंद कर आना जाना करते हैं और जनता को बेवकूफ समझते हैं तहसील परिसर में एक पीपल का पेड़ है जिसका आसरा लेकर सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने कार्य को अंजाम देते हैं वही पीपल के पेड़ का पत्ता मार्च में झड़ जाता है और जून तक पत्ते आते हैं तब तक पूरी गर्मी में खुले जगह पर अधिवक्ताओं एवं पक्ष कार को पक्षकार सहित सभी को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है जिसे देखने के लिए सुनने के लिए कोई नहीं आता वर्तमान में नए नियुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तीरथ प्रसाद लौमेस को चुनाव जीतने के बाद प्राथमिक रूप से पहला कार्य करना था परंतु अभी तक अध्यक्ष महोदय पूर्व अध्यक्षों की तरह वह लाने का कार्य कर रहे हैं कहने का अर्थ यही है कि अधिवक्ता एवं पक्षकारों की समस्या से किसी को लेना देना नहीं है।

न्यायालय तहसील परिसर में नहीं है सर्वजनिक सौचालय

पुष्पराजगढ़ तहसील परिसर पूर्व में रीवा नरेश के समय से बना हुआ है जो मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील होने के कारण जहां 119 पंचायत एवं 400 से अधिक ग्राम है जोकि 200 से 300 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जहां से हजारों की संख्या में प्रतिदिन किसी न किसी न्यायालय काम से ग्रामीणों को आना जाना लगा रहता है परंतु आज तक तहसील परिसर में 1 सुलभ तक नहीं बनवाया गया माना जाए तो पुष्पराजगढ़ एक राजनीतिक गढ़ माना जाता है जहां से मंत्री सांसद विधायक निवास यही है और यहां से बनते भी है यहां से बड़े-बड़े मंत्री बनाने का इतिहास रहा लेकिन पुष्पराजगढ़ तहसील परिसर का दुर्भाग्य है मूलभूत सुविधा अति आवश्यक सुविधा माने जाते हैं ऐसे सुविधा शौचालय जैसा व्यवस्था नहीं है वहीं महिलाओं को अत्यधिक आ सुविधाओं का सामना करना पड़ता है बहुत ही शर्म की बात है कि पुष्पराजगढ़ के जनप्रतिनिधियों को अपनी नाकामी के लिए मुंह छुपा लेना चाहिए हालांकि की आगामी चुनाव में इसकी जवाब जनता देगी।

इनका कहना है

विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को एवं सांसद हिमाद्री सिंह एवं मंत्री मीना सिंह आदि से कई बार इस समस्या को अवगत कराया गया है लेकिन आश्वासन पर आश्वासन मिलता है धरातल पर कोई कार्य नहीं होता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कई बार अवगत कराया गया

रघुवर बनावल अधिवक्ता पुष्पराजगढ़

Related posts

महिला मोर्चा, आईटी, सोशल मीडिया की कार्यकारिणी घोषित

Ravi Sahu

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम जिसमे आज तक कुल 2722 आवेदन प्राप्त

Ravi Sahu

*शिक्षक संवर्ग की पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी -भरत पटेल

Ravi Sahu

बुखार से लोग परेशान अब शुजालपुर नगर_पालिका की अनदेखी से मंडरा रहा स्वाइन_फ्लू का खतरा!

Ravi Sahu

खरगोन खनिज विभाग द्वारा कड़कड़ाती ठंड में बाइक पर सँवार होकर नर्मदा किनारे अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही ,,,,सावन चौहान

Ravi Sahu

अजय गौटिया के स्वागत समारोह में उमड़ी समर्थकों की भीड़. बड़वारा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment