Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आज 26 नवम्‍बर को संबंधित क्षेत्रों में मेंटीनेंस के लिए विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

 सुदर्शन टुडे गुना

सहायक प्रबंधक (शहर) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार अलग-अलग स्‍थानों पर मेन्‍टीनेंस कार्य किया जाना है। जिसके तहत 33 केव्‍ही पावर हाउस सब-स्‍टेशन से पोस्‍ट मेंटीनेंस कार्य हेतु दिनांक 26 नवम्‍बर 2023 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे कोर्ट परिसर, न्‍यू कलेक्‍ट्रेट परिसर, एसपी बंगला, हाट रोड, हनुमान चौराहा, पुरानी गल्‍ला मण्‍डी, राधा कॉलोनी एवं छाबडा कॉलोनी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।इसी प्रकार 33/11 केव्‍ही एआईआर सब-स्‍टेशन से मेन्‍टीनेंस कार्य हेतु दिनांक 26 नवम्‍बर 2023 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कुशमौदा फीडर एवं 33 केव्‍ही सहारा फीडर पर विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे विंध्‍यांचल कॉलोनी, बलवंतनगर, विकास नगर, शुक्‍ला कॉलोनी, खेडापति कॉलोनी, एवन कॉलोनी, गुप्‍ता कॉलोनी एवं मारूति शोरूम सामने वाले क्षेत्र, सहारा होटल, स्‍टार हॉस्पिटल एवं पुराना औद्योगिक क्षेत्र आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।33/11 केव्‍ही नानाखेडी सब-स्‍टेशन से निकलने वाले 11 केव्‍ही सेंट्रल स्‍कूल फीडर का पोस्‍ट मेन्‍टीनेंस कार्य के चलते 26 नवम्‍बर 2023 को दोपहर 01 बजे से दोपहर 03 बजे तक सेंट्रल स्‍कूल, नानाखेडी मण्‍डी, दलवी कालोनी, ऊमरी रोड, गायत्री मंदिर से नानाखेड़ी तक का एबी रोड वाले क्षेत्र की विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी।उक्‍त विद्युत कटौती की अ‍वधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया जा सकता है।

 

Related posts

कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, मरीजों से कुशलक्षेम पूछा

Ravi Sahu

Ravi Sahu

किसान कलेक्टर के सामने बोला की क्या मैं मृत हूं

Ravi Sahu

सीएम राइज विद्यालयों का वर्चुअल भूमि पूजन

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन मतलब नल खोलते ही आम नागरिकों को पानी मिले- कलेक्टर श्री कुमार जल जीवन मिशन योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

Ravi Sahu

संकल्प प्रोजेक्ट में खरगोन जिला शामिल नवजात शिशु मृत्यु दर कम करने होंगें विशेष प्रयास

Ravi Sahu

Leave a Comment