Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्‍सालय गुना में हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

 सुदर्शन टुडे गुना

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विगत दिवस जिला चिकित्सालय गुना में हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का कलेक्टर श्री तरुण राठी के निर्देशन में किया गयाl उक्त शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज शर्मा द्वारा हृदय रोगियों की जांच की। प्रतिवर्ष की थीम के अनुसार यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज अंतर्गत ‘’थीम यूज हार्ट नो हार्ट’’ के अनुक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राजकुमार ऋषिश्‍वर द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं अधिकारी अपना स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये साथ ही आमजन से भी स्वस्थ हृदय रखने एवं योग प्राणायाम करते रहने की सलाह दी।

उक्त शिविर में सहयोगी संस्थाएं शिवांगी एवं ओमकार कॉलेज के स्टूडेंट ने अपना सहयोग दिया। डब्लू एच ओ के मुताबिक 37% व्यक्तियों को जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक है उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी है। उक्त कार्यक्रम मे सभी व्यक्तियों की आभा आई डी भी बनाई गई। शिविर में सिविल सर्जन डॉ0 भोला, डीएचओ डॉ. आर.आर. माथुर, डॉ. गौरव तिवारी जिला सीपीएचसी सलाहकार सत्येंद्र शर्मा, टाटा ट्रस्ट से डॉ. प्रदीप यादव, जिला डीईआईएम विनीता सोनी, आईडीएसपी मैनेजर अशोक सैनी एवं कामिल खान उपस्थित थे। शिविर में कुल 74 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी क्रम में जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हृदय रोग जागरूकता सेमिनार एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए है।

 

 

Related posts

कांग्रेस पहले भी रोती थी आज भी रो रही है और आगे भी रोएगी-श्री हरदीप सिंह डंग,पर्यावरण मंत्री 

Ravi Sahu

उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

Ravi Sahu

*गुजरात पाँवगढ़ से माता की ज्योत लेकर भक्तगण पैदल पहुचे श्री ॐ शक्ति सेवाधाम आश्रम मारूगढ़*

Ravi Sahu

नर्मदा नदी में रेत उत्खनन करते पोकलेन और 2 डंपर पर तीन विभागों की संयुक्त कार्यवाही

Ravi Sahu

पुलिस के कर्तव्य- फरियादी के अधिकार-फोरेंसिक का चमत्कार

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा को आवश्यकता है स्थाई अनुविभागीय अधिकारी की

Ravi Sahu

Leave a Comment