Sudarshan Today
khargon

सीएम के कहने पर खरगोन कलेक्टर ने राहुल को प्रदान की 10 हजार रुपये की मदद

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री की रिपोर्ट

खरगोन 11 सितंबर 23/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सनावद की कृषि उपज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें कई लोगांे द्वारा आवेदन भी दिए गए और कुछ को सीएम ने अपनी आंखों देखी स्थिति पर भी मदद करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सनावद में मंच से सम्बोधित करते हुए सीएम श्री चौहान की नजरें दोनों हाथों से दिव्यांग रामदास बर्डे पर जा टिकी थी। कार्यक्रम के बाद इंदौर रवानगी के समय उन्होंने कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा को ढूंढकर उसकी मदद करने को कहा। टीएल बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने बड़वाह एसडीएम से उस व्यक्ति के बारें पूछा तथा उसकी तलाश कर संपर्क करने के निर्देश दिए। एसडीएम बड़वाह श्री प्रवीण सोनी ने कहा कि दिव्यांग को ऑफिस बुलाया है। जो भी मदद होगी करेंगे। दाबड़ पंचायत में जामनिया के रामदास बर्डे के परिवार में 5 सदस्य है। उन्हें अभी राशन मिल रहा है। जब उनसे मदद के सम्बंध में जाना गया तो बताया कि घर परिवार चलाने के लिए किराना दुकान खोलना चाहते है। एसडीएम द्वारा मदद के लिए कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने रामदास को पहले 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस के माध्यम से कर चुके है। इधर राहुल ने पायी मदद भीकनगांव में सतवाड़ा के राहुल राठौर ने सीएम श्री चौहान को मदद के लिए एक आवेदन दिया था। उस आवेदन पर स्वयं सीएम ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री वर्मा को मदद के लिए कहा राहुल और उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है। प्रारम्भिक तौर पर कुछ आर्थिक मदद करे। आगे इनके लिए क्या हो सकता है ? इस पर भी कुछ विचार करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने सोमवार को राहुल को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस के माध्यम से दी।

Related posts

सलाउद्दीन शेख को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के खरगोन जिले का झिरनिया शहर अध्यक्ष नियुक्त किया

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के सनावद मे अस्मत वेलफेयर सोसायटी को शिक्षण सामग्री भेट की-*

Ravi Sahu

अम्बेडकर जयंती पर ढोल,मांदल के बीच गूंजे जय भीम के नारे,धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Ravi Sahu

समाज कल्याण प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़वाह ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

asmitakushwaha

बोर में पर्याप्त पानी होने के बाद भी हाई स्कूल चैनपुर में छात्र-छात्राएं पानी पीने के लिए दूरदराज जाना पड़ता है

asmitakushwaha

खंडवा जिले के थाना धनगांव पुलिस ने सट्टा लिखते रंगे हाथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment