Sudarshan Today
Other

सही समय पर बरसात नहीं होने के चलते किसान भाइयों ने अपनी मांगों को लेकर दिया आवेदन

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

 

राजपूर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर कार्यालय मे राजपूर ब्लॉक के सभी किसानो द्वारा धरना दे कर श्रीमान जीतेंद्र कुमार पटेल को आवेदन देते हुए जनपद सदस्य सुनील जगदीश सोलंकी ने बताया कि राजपुर क्षेत्र में सही समय पर बरसात नहीं होने के चलते किसानों की फसले नष्ट हो गई है जिन किसान भाइयों की फसले नष्ट हो गई उनका सर्वे कर किसान भाइयों को मुआवजा दिया जाए एवं क्षेत्र में बिजली की बार-बार कटौती हो रही है जिसमे बिजली रात में ना किसान भाइयों को प्रदान करते हुए दिन में 12 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए एवं नांगलवाड़ी सिंचाई परियोजना का शुभारंभ काफी समय से हो गया है

लेकिन आज दिनाक तक खुछ क्षेत्र में कई खेतों में नांगलवाड़ी सिंचाई परियोजना का पानी नहीं पहुंचने के कारण बहुत से किसानो को योजना का लाभ नहीं मिलने के चलते किसानों की फसले दिन-ब-दिन नष्ट होती जा रही है जिसको मद्दे नजर रखते हुए तत्काल नागलवाड़ी सिंचाई परियोजना का पानी सभी किसानों को प्रदान करने की कृपा करें जिसने एसडीएम सर द्वारा तत्काल सिचाई परियोजना के अधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारी को बुला कर तत्काल मांगे पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया जयस जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी ने बताया की अगर निम्न मांगे 2 दिवस के अंदर-अंदर पूर्ण नहीं होती है तो सभी किसानो द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपूर का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की संबंधित विभाग की रहेगी

घेराव मे , इंद्रपुर सरपच प्रताप बमनका, अक्कु पटेल, विजय गोरे, मनोज जमरे, संतोष निगम, प्रकाश,पप्पु, नरेन,मुकेश ,राजा, पंन्नलाल आवासे, कन्या असके, राधू गोरे, सीताराम असके, शिपुधिन चाचा, राहुल बमनका, संजय चौहान, लखन चौहान, विज्जय निगवाल, रेवाराम सोलंकी , जयपाल बघेल, कुदीप बघेल, नरेन रोमड़े, पंन्नलाल बालके , आतमराम , बोलिया, जनपद प्रकाश जमरे और भी सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Related posts

विदिशा कलेक्टर की पहल पर ट्रेक्टर, ट्रालियों में रेडियम पटिटयां लगाने का कार्य शुरू हुआ

Ravi Sahu

श्री राम मंदिर आंदोलन की नाट्य प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक महोत्सव में प्रतिदिन आनंद का अनुभव कर रहे लोग

Ravi Sahu

समाजसेवी राजेश तिर्की ने लोगों को जोड़ने के साथ समाज के उत्थान को लेकर की बैठक

Ravi Sahu

विकसित और सशक्त भारत के लिए मतदान अवश्य करें – चिंटू वर्मा

Ravi Sahu

महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न

Ravi Sahu

गांव में जो सदके डाली गई है सड़के वह जगह-जगह से उखड़ गई है पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment