Sudarshan Today
देश

 2 दिन से घूम रहे माता-पिता को मिला अपने बच्चे के लिए रेयर रक्त 

जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप की ओर से रक्तविर सुरेश सोनी का आभार एवं धन्यवाद।

जालोर के सरकारी अस्पताल के MCH में जालोर निवासी 2 वर्षीय बालक को रक्त की कमी होने पर दिलवाया रेयर रक्त एबी. नेगेटिव।2 वर्षीय बालक दिलीप कुमार पुत्र अर्जुन कुमार बावड़ी निवासी बच्चे के रक्त की कमी और हीमोग्लोबिन 3.6 होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा एमर्जेन्सी में बच्चे को भर्ती किया गया और तुरंत रक्त चढ़ाने को कहा गया। एबी. नेगेटिव रक्त रेयर होने पर बच्चे की माता-पिता 2 दिनों से इधर-उधर घूम रहै थे। जिसमें ब्लड चेक करने पर AB नेगेटिव रेयर ब्लड होना बताया। माना जाता है कि कुल पॉपुलेशन के 5 प्रतिशत लोग एबी ब्लड ग्रुप वाले होते हैं, इनमें से भी नेगेटिव ग्रुप वाले 0.5 प्रतिशत ही होते हैं। इसी कारण इस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को ब्लड की जरूरत पड़ने पर परेशानी आती है। शहर के किसी भी ब्लड बैंक में इस ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं होता है।बच्चे के माता-पिता ब्लड बैंक में पहुचने पर रेयर रक्त एबी नेगेटिव ब्लड न होने पर चारो और खून के लिए हाथा जोड़ी कर रोने लगे ऐसी स्थिति में जालोर ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर को फ़ोन लगाया गया तभी उन्होंने अपने ग्रुप में मेसेज किया और आगे से रक्तमित्र को फ़ोन लगाया और हमारे रक्तविर तो सेवा के लिए हमेशा तत्तपर ही रहते तुरंत रक्तदान करने हेतु तैयार हो गए। एबी नेगेटिव रक्तविर सुरेश सोनी पुत्र बगदाराम जी ने चौथी बार रक्तदान कर मानव कर्तव्य निभाया । रक्तमित्र सुरेश सोनी ने बताया कि में पहले सुई लगाने से भी बहुत डरता था परन्तु जब अपनी भाभी के समय प्रॉब्लम आई तो प्रथम बार उनकव रक्तदान कर खुशी मिली और उसके बाद जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप टीम के साथ जुड़ कर हर बार रक्तदान के लिए तत्तपर रहता हूं ओर आज मेरा चौथी बार रक्तदान है जो एक छोटे बच्चे को देकर मन को खुशी मिलती है।जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर ने बताया कि समस्त जालोर वासियों से यही निवेदन है कि सबसे बड़े दान रक्तदान के प्रति हमे अधिक से अधिक जागरूकता लानी होगी आज भी परिवार के साथ लोग होने पर भी उनका ये डर नही निकल पा रहा है कि कहीं हम खून देने से मर गए तो इस अंधविश्वास को दूर भगा जागृती लानी होगी, ताकि सम्पूर्ण भारत मे रक्त की कमी को दूर किया जा सके और मरीज के साथ आये व्यक्तियों को भी जागरूक करना अपना कर्तव्य है जिससे वो भी अपना रक्तदान कर सके। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसका महत्व समझें और इस पुण्य काम में अपना सहयोग दें।

Related posts

खुजनेर एकात्म अभियान के माध्यम से हार्टफुलनेस संस्थान ओर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस की तैयारियां

Ravi Sahu

आगरा के पत्रकार गौरव बंसल के समर्थन मे संभल पत्रकारों में आक्रोश

asmitakushwaha

अभिमान मानव के पतन कारण है कथा व्यास सौरभ कृष्ण जी महाराज जी।

Ravi Sahu

जल की समस्या को लेकर अपूर्ति सिंचाई विभाग को सूचित कराया

asmitakushwaha

राजीव को विधायक बनाओ में उसे और बड़ा बनाऊंगा :अमित शाह

asmitakushwaha

ग्रामीण में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर एव अतुलनीय राशि के लिए दिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment