Sudarshan Today
jhabua

गांव नो झगड़ों गांव मा निपटे पेसा ग्राम शांति एव विवाद निवारण समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला( झाबुआ)

पुलिस थाना थांदला में
एसडीओपी महोदय थांदला की उपस्थिति में
पेसा कानून को धरातल पर क्रियान्वयन हेतु शांति एवं विवाद निवारण समितियों को थांदला थाने पर दिया गया प्रशिक्षण।
स्थानीय पुलिस थाना थांदला में PESA कानून के अंतर्गत गठित ग्राम सभा शांति एवं विवाद निवारण समितियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसमें पेसा ब्लाक समन्वयक प्रकाश गरवाल ने शांति एवं विवाद निवारण समितियों को समझाते हुए बताया की हमारे क्षेत्र में पेसा कानून लागू होने के बाद भी हम लोग थानों पर क्यों आते हैं? हम लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर क्यों लगाते हैं? जबकि पेसा कानून ये कहता है कि पारंपरिक रूप से हमारी ग्राम सभा ही पुलिस थाना हैं और हमारी ग्राम सभा ही न्यायालय हैं तो फिर हम लोग छोटे छोटे मामले लेकर थानों पर क्यों जाते हैं, हम लोगों को ऐसे मामले जो गंभीर अपराध की श्रेणी में न आते हो ऐसे मामलों को हमें ग्राम सभा के माध्यम से गांव में ही निपटा लेना चाहिए।हम लोग छोटे छोटे मामलों को लेकर थाने पर आते हैं और एफआईआर होने के बाद वो मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाता है और वही मामला कितना लम्बा समय ले लेता है उसकी कोई समय सीमा नहीं होती है।और हमारे जनजाति समाज को आर्थिक रूप से भी नुकसान होता है। साथ ही समय भी बर्बाद होता है। इसलिए हमें ऐसे मामलों को शांति एवं विवाद निवारण समितियों के माध्यम से ग्राम में ही सर्वसहमति से निपटारा करना चाहिए। इसके साथ ही श्री प्रकाश गरवाल ने पेसा के सभी प्रावधानों को विस्तार से बताया ताकि पेसा कानून को लेकर लोगों में किसी प्रकार से कोई अभाव न रहें।
इस अवसर पर थांदला थाने के थाना प्रभारी श्री कैलाश चौहान एवं अन्य पुलिस कर्मी एवं थाने के अंतर्गत आने वाले गांवों की शांति समितियों के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर थांदला युवा मित्र मंडल ,थांदला के तत्वधान में तेरवा खेल महोत्सव का आयोजन दशहरा मैदान मैं शुभारंभ हुआ

Ravi Sahu

विधानसभा क्षेत्र थांदला की जनपद पंचायत थांदला एवं मेघनगर में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा में संशोधन

Ravi Sahu

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला झाबुआ को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

Ravi Sahu

कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला झाबुआ द्वारा बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुरिया में गौशाला में रखा गया

Ravi Sahu

थांदला पुलिस द्वारा नगर में हेलमेट पहनकर सुरक्षित रहो और स्वस्थ रहो वाहन रैली द्वारा जनता से अपील की

Ravi Sahu

झाबुआ पुलिस अधीक्षक अमन जैन के द्वारा थांदला चौकी प्रभारी कौशल चौहान का तबादला थांदला प्रभारी होंगे कैलाश चौहान

Ravi Sahu

Leave a Comment