Sudarshan Today
BIORA

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

जिलाधिकारी अपडेट दिनांक 29/05/2023 कानपुर नग

 

 

जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज दिनांक 29/5/2023 को कलेक्ट्रेट, सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के समस्त एम0ओ0आई0सी0 आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-

◆ शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की प्रगति अत्यधिक कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा डा0 आर0एन0सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्र के समस्त 110 वार्डो में युद्धस्तर से कार्यवाही करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति बढाई जाए।

◆ डा0 नितिन यादव, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी, हुमांयूबाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में एवं उनके क्षेत्र के संबंध में प्राथमिक जानकारी भी उपलब्ध न करा पाने के दृष्टिगत रखते हुये उनके वेतन रोकते हुये उनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये एवं उन्हे निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र के समस्त पी0एच0सी0 वार आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति का प्रतिदिन एक-एक पी0एच0सी0 की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराये।

◆ पल्स पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार न किये जाने के दृष्टिगत प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 अमित कनौजिया का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये।

◆ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सर्वोदय नगर के डी टाइप सेन्टर दर्शनपुरवा में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में जनपद में सबसे कम प्रतिशत पाया गया। इस संबंध में वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गयें।

◆ समस्त डी टाइप सेन्टर प्रभारियों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु माइक्रोप्लान तैयार कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

◆ पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में लगी समस्त आशा एंव ए0एन0एम0 द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का भी सर्वे का कार्य करना सुनिश्चित किया जाए।

◆ समस्त विकास खण्डों में पंचायत सहायको द्वारा माह मई में केवल 914 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है, जो बहुत कम है। सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में जिन पंचायत सहायक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में रूचि नही ली जा रही है ऐसे समस्त पंचायत सहायकों का विगत 6 माह की प्रगति को देखते हुये नोटिस निर्गत की जाये। साथ ही जिनकी प्रगति संतोषजनक नही हो, उनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

◆आयुष्मान कार्ड की प्रगति कम होने के कारण मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो दिन(बुधवार व शुक्रवार) को आयुष्मान कार्ड की नियमित समीक्षा की जाये।

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

Related posts

सादगी से मनाई गई प्रखर समाजसेवी गुलाब राजभर की 24 वी पुण्यतिथि

Ravi Sahu

तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन सिकंदरपुर की आपात बैठक तहसील के सभागार में संपन्न हुआ

Ravi Sahu

शालेय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु शहडोल संभाग के दो खिलाड़ी हुए चयनित आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो 

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 28 मई को दमोह आएंगे*

Ravi Sahu

लापरवाही के चलते दोनों लेखपाल निलंबित

Ravi Sahu

श्री पंडोखर सरकार में 32 साल से लग रहा है दरबार

Ravi Sahu

Leave a Comment