Sudarshan Today
बैतूल

जिला स्तरीय फायनल वालीवाल प्रतियोगिता में पहुंच सांसद पुत्र योगेश उइके

जिला स्तरीय फायनल वालीवाल प्रतियोगिता में पहुंच सांसद पुत्र योगेश उइके

आठनेर/मनीष राठौर

 

बैतूल के आठनेर ब्लाक के अम्बाडा नत्थूढाना में एक पखवाड़े से चल रही जिला स्तरीय व्हालीवाल प्रतियोगिता का समापन सोमवार रात्रि में महाराष्ट्र परतवाड़ा और बैतूल की बीवा टीम के बीच कडा मुकाबला हुआ जिसमें परतवाड़ा टीम ने बीवा के खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देते हुए तीन अंक से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। फाइनल मैच में बैतूल सांसद दुर्गादास उईके के पुत्र योगेश उइके कार्यक्रम में पहुंचे जिनके कर-कमलों द्वारा परतवाड़ा और बीवा के बीच टास कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो वहीं विजय हुई परतवाड़ा टीम को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया और दुतीय पुरस्कार बीवा को दिया गया

ग्रामीण अंचलों में नेशनल स्तर के खिलाड़ी मौजूद- योगेश उईके

अम्बाडा के नत्थूढाना में जिला स्तरीय व्हालीवाल प्रतियोगिता में पुरे जिले व पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के परतवाड़ा जैसे शहरों से व्हालीवाल प्रतियोगिता खिलाड़ियों ने आकर अपनी प्रतिभा दर्ज कराई जिसे देखकर बैतूल सांसद दुर्गादास उईके के पुत्र योगेश उइके ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैतूल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने और संसाधनों के अभाव के बावजूद आज हमारे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का महत्व देखा जा सकता है और इसका उदाहरण हमारे सामने है कबड्डी प्रतियोगिता, किक्रेट प्रतियोगिता,व्हालिवाल प्रतियोगिता जैसे खेलों के खिलाड़ी हमारे जिले में है। जो राज्य और नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर सकते हैं इसके लिए मैं सांसद जी और आमला विधायक जी से बात कर हर सम्भव प्रयास किया जाएगा कि हमारे जिले के खिलाड़ीयों को राज्यस्तर पर मौका मिले । उसमें जो भी मदद लगेगी वह कि जाएगी। सांसद जी द्वारा जिले के हर पंचायत स्तर ब्लाक स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए प्रयास किए जाएंगे जिससे हमारे खेलों के प्रति जागरूकता रहे।और यह मुल खेल लुप्त ना हो ।

*कार्यक्रम में यह रहे मौजूद*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल से योगेश उईके, मण्डल महामंत्री स्वदेश बालापुरे, विनोद कनाठे,विजय महाले,अशोक माकोडे,सदिप बालापुरे, रामप्रसाद बावने,बाबुराव टेकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासि मौजूद रहे

Related posts

संगीता सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तराखंड, सुनील कुमार पांडेय प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं मुकेश सिंह तोमर मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत

Ravi Sahu

भगवामय हुआ बैतूल नगर का वातावरण: राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पूर्ण की श्री राम जन्मोत्सव की तैयारी

Ravi Sahu

जन्मदिन टीका लगाकर भारतीय संस्कृति के अनुसार किया गया

rameshwarlakshne

जनशक्ति आदिवासी युवा संगठन की बैठक

asmitakushwaha

जिले भर के पत्रकारो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

asmitakushwaha

Ravi Sahu

Leave a Comment