Sudarshan Today
देश

स्कूल खुलने के बाद खुशी जाहिर करते वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बच्चे।

स्कूल खुलने के बाद छात्रों के चहरे खिलखिलाए

गोवर्धन। करीब दो माह बाद स्कूल खुले तो चहल-पहल के साथ रौनक दिखी। लंबे समय बाद मिलने पर भी कोरोना की वजह से एक दूसरे के गले नहीं लगे। सिर्फ नमस्कार कर एक दूसरे का हाल जाना। सोमवार को वात्सल्य पब्लिक स्कूल के छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखी। छात्रों को सैनिटाइज करने व जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठाया गया। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए दिसंबर माह में स्कूल बंद कर दिए गए थे। इससे घर पर ही छात्रों को पढ़ाई करनी पड़ रही थी। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। छात्रों के भविष्य को ध्यान पर रखकर सोमवार को कक्षा 10वीं 11वीं और इंटरमीडिएट के स्कूल खुल गए। आशु अग्रवाल द्वारा स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही कक्षा कक्षों को पूर्ण सैनिटाइज, हाथ धोने की समुचित व्यवस्था, सैनिटाइजर, गेट पर स्क्रीनिग रखने सहित अन्य व्यावस्थाएं की गई हैं। इस मौके पर गोपीका, ख्याति, स्नेहा, काजल, सलोनी, सान्या, भूमि, तनु, प्राची मोनिका, स्नेहा, मुस्कान, दिव्या, सलोनी, अंशु, चेतन आदि थे।

Related posts

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

asmitakushwaha

काग्रेस नेता एवं समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ का जन्मदिवस 5 जुलाई बुधवार को मनाय जाएगा

Ravi Sahu

सड़क हादसे मे दुःखद घटना

asmitakushwaha

शिकायतों के निराकरण में कल शाम तक अंतर दिखना चाहिए

Ravi Sahu

बरूआसागर नगर पालिका द्वारा चला गया अतिक्रमण अभियान

Ravi Sahu

ज्ञान सागर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा में दिपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताहुई आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment