Sudarshan Today
DEPALPUR

गौतमपुरा विकास यात्रा का दूसरे दिन समापन ग्राम पंचायत तलावली में हुआ

गौतमपुरा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट

गौतमपुरा देपालपुर विधानसभा मैं निकलने वाली विकास यात्रा का आज दूसरे दिन ग्राम पंचायत मेंढकवास से प्रातः 11:00 प्रारंभ होकर गांव पंचायत गिरोता पीरनलवासा गढी बिलोदा फुलान अंबालिया बहीरामपुर चम्बल होते हुए ग्राम पंचायत तलावली में समापन हुआ एवं साह भोज रखा गया यात्रा के प्रभारी पूर्व विधायक मनोज पटेल के साथ समस्त विभाग के कर्मचारी यात्रा में मौजूद रहे मध्य प्रदेश सरकार विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में हर जन जन को जोड़ा जा रहा है जहां एक और यात्रा के माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जा रहा है आज भी 7 ग्राम पंचायतों में के विकास कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास किया गया पूर्व विधायक मनोज पटेल द्वारा गांव में संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया उन्होंने कहा कि विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है जब 2003 में भाजपा की सरकार बनी थी तब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था और सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सड़क बिजली पानी एवं गरीब कल्याण किसान सभी का विकास हुआ है वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन रिटायर्ड फौजियों का सम्मान संबल योजना का लाभ ले चुके एवं तीर्थ यात्रा पर गए लोगों एवं हितग्राही से संवाद भी किया जा रहा महिला बाल विकास द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा प्रधानमंत्री वंदना योजना के बारे में भी जानकारी दी जा रही है यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणों को बताया एवं हर घर नल जल योजना क्रियान्वयन प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारियां दी जा रही है यात्रा में पूर्व विधायक मनोज पटेल चंद्र सिंह जी जादव जनपद अध्यक्ष गुमान सिंह जी जिला पंचायत अध्यक्ष भरत पटेल भरत जी आंजना राजू जाट वीरेंद्र जी आंजना प्रमोद सक्सेना सुनील जोशी प्रभु गुर्जर सज्जन सिंह सरपंच मुंशी सरपंच एसडीएम रवि वर्मा महिला बाल विकास प्रवीण सतोलिया जनपद सीईओ राजू मेडा चंचल चौधरी तहसीलदार विश्वकर्मा एवं जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे

Related posts

ओवरफ्लो हुआ प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब 

Ravi Sahu

भाव का भूखा हूँ मैं, बस भाव ही एक सार है भाव से मुझ को भजे तो, उसका बेडा पार है 

Ravi Sahu

फारुख मंसूरी बने जिला उपाध्यक्ष 

Ravi Sahu

परमात्मा ने अच्छा समय दिया है तो अच्छा कर्म कर लो पंडित पाठक

Ravi Sahu

विकास यात्रा को लेकर एडीएम राजेश राठौर का भ्रमण, ग्राम पंचायतों में उत्साह का माहौल

Ravi Sahu

विधायक विशाल पटेल की कार्यशैली देख सैकड़ों भाजपाई कांग्रेस में हुए शामिल  

Ravi Sahu

Leave a Comment