Sudarshan Today
pachour

पी.सी पब्लिक स्कूल सरेड़ी में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ।

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

रविवार को पी.सी पब्लिक स्कूल सरेड़ी में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व बीआरसी सारंगपुर सुरेश विरमाल अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच यशवंत सिंह गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री गोपाल सेन, मुकेश कुमार रोहिल्ला आदि की उपस्थिति थी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य द्वारा किया गया। स्कूल के बालक बालिकाओं ने राष्ट्रीयता, देश प्रेम एवं सांस्कृतिक, सामाजिक क्षेत्र की उपलब्धियों को मनमोहक प्रस्तुति के रूप में मंच पर प्रस्तुत किया तत्पश्चात एक से बढ़कर एक रंगारंग राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक,साहित्यिक, सामाजिक क्षेत्र की उपलब्धियों, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम मैं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया।ओर संस्था द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा शील्ड एवं मैडल प्रधान कर सम्मानित किया गया। वही पूर्व बीआरसी सारंगपुर सुरेश विरमाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं के पढ़ने पर जोर दिया एवं कहा कि सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को कॉलेज तक की पढ़ाई कराएं उन्हें सपने पूरे करने का मौका दें। कार्यक्रम में इस अवसर पर विद्यालय संचालक दिलीप कुमार सोनी, रामभरोसा वर्मा, संस्था के प्राचार्य श्री सोनी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related posts

खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या को लेकर आयोजित हुई श्याम सखा मित्र मण्डल पचोर की बैठक, जयपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका रजनी राजस्थानी देगी भजनों की प्रस्तुति।

Ravi Sahu

पचोर में ध्वज पूजन व ध्वज सलामी के साथ मेले का शुभारंभ हुआ।

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया।

Ravi Sahu

एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार पर 30 नवम्बर तक है पूर्ण प्रतिबंध

Ravi Sahu

राजगढ़ लोकसभा से वर्तमान सांसद को तीसरी बार बनाया प्रत्याशी

Ravi Sahu

वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर की दो छात्राओं का मां तुझे प्रणाम योजना में चयन।

Ravi Sahu

Leave a Comment