Sudarshan Today
raisen

रायसेन में सुल्तानपुर के पास 50 लाख का जंगल कटा

सत्येंद्र जोशी
रायसेन। वन मंडल औबेदुल्लागंज के तहत रायसेन के पास चिलवाह मैं करीब 50 लाख से भी अधिक के सागवान के कीमती हरे-भरे वृक्ष काट दिए गए।
वृक्ष काटने के बाद चोर इन्हें एक आईसर गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे कि सूचना मिलते ही रात में सर्चिंग के दौरान वन अमले ने गाड़ी को जप्त कर लिया। गाड़ी में करीब 82 सागवान की कीमती सिल्लिलियां पाई गई हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेशकीमती सागौन वृक्षों की बेशुमार धनसंपदा स्थित है। पर इस धनसंपदा पर वनमाफियाओं की तीखी नजर पड़ चुकी है। आए दिन वन क्षेत्रों को वन माफिया अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित वन मंडल अब्दुल्लागंज की चिलवहा रेंज का है। जहां पर एक आईसर ट्रक से सैकड़ों की संख्या में सागौन की सिल्लीया भरकर जा रही थीं। इस बीच मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने आईसर ट्रक को रोककर दबिश दे मारी। मुखबिर की सूचना की पुष्टि मौके पर वन अधिकारियों द्वारा की गई। जप्त की गई सागौन की सिल्लीओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं एक बड़ा प्रश्न चिन्ह वन विभाग के चंदन कर्मियों पर भी खड़ा हो रहा है कि उनके बिट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इतनी बड़ी संख्या में वनों को काटा जा रहा है। जिसकी भनक वन विभाग को नहीं है। ऐसे में चंद कर्मचारियों के निजी स्वार्थ के चलते बेशकीमती वनसंपदा को भारी नुकसान पहुंचया रहा है। वन परीक्षेत्र अधिकारी दशरथ अखंड ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर मैंने अपनी टीम के साथ वन क्षेत्रों में गश्त के दौरान पाया कि एक संदिग्ध ट्रक रास्ते से गुजर रहा है। जब ट्रक को वन अमले द्वारा रोका गया तो उसमें सूचना के अनुसार सागौन की सिल्लीयों भरी हुई थीं। जप्त कर लिया है और इस ट्रक को जप्त कर वन परीक्षेत्र लाया गया है।

Related posts

चैत्र नवरात्र पर्व 22 मार्च से: तिथि क्षय नहीं होने से इस बार पूरे नौ दिन का रहेगा नवरात्र उत्सव, गज केसरी योग में नौका पर सवार होकर आएंगी देवी मां दुर्गा

Ravi Sahu

-हलाली डैम में पांच गेटों का निर्माण शुरू:जुलाई महीने तक 5 गेट लगने से 27 गांवों की 1500 हेक्टेयर की फसलें डूबने से बचेंगी

Ravi Sahu

शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर संस्था प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी निलंबित

Ravi Sahu

रायसेन में बजरंग दल द्वारा प्रमुख मार्गों से निकाली शौर्य यात्रा ,जगह जगह फूलों की बरसा कर किया स्वागत, गूंजे देश का दल बजरंग दल,जय जय श्रीराम के जयकारे

Ravi Sahu

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के पहले चरण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

विकास यात्रा का तीसरा दिन : स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा के ग्राम कचनारिया में कन्यापूजन और दीप प्रज्वलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment