Sudarshan Today
khargon

खरगोनसांसद कलेक्टर समाज सेवक अधिकारी और पत्रकारों ने पहने दस्ताने और गंदगी साफ की

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल व कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कुन्दा नदी तट पर दस्ताने पहने और अपने हाथों से नदी की सफाई करने जुट गए। ये सब देख समाज सेवक, अधिकारी और पत्रकार भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने ने भी दस्ताने पहने और कोई गंदगी साफ करने लगा तो को फावड़ा लेकर नदी से गाद, पॉलीथिन और जलकुंभी खींचने लगा। इतना ही नहीं कुछ लोगो ने तगारिया उठाई और ट्रेक्टर ट्रॉली में डालने लगे। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि लगातार 2 से 3 घंटे तल चलता रहा। इसके बाद साथी हाथ बढ़ाना की तर्ज पर नागरिक पंक्तिबद्ध हुए और ट्रेक्टर तक तगारिया पहुँचाने लगे। इस दौरान सांसद श्री पटेल ने कहा कि कुन्दा नदी शहर का ह्रदय स्थल है। इस कार्य के लिए सांसद श्री पटेल ने पार्षदगणों से आव्हान किया कि वे अपने सुझाव दे और उनपर अमल करें। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, तहसीलदार श्री योगेन्द्र मौर्य, नपा के पार्षदगण, पत्रकारगण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

किसान और प्रजापति समाज मुफ्त में ले जा सकते है गाद

कलेक्टर श्री कुमार ने नदी अभियान में शहरवासियों से श्रमदान के लिए आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि श्रमदान के माध्यम से नदी के संरक्षण के प्रति शहर के नागरिकों की चिंता प्रकट होती है। आज से प्रारम्भ हुए यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में प्रतिदिन विद्यालय, संस्था और समाज विशेष आकर श्रमदान करें। नपा इस कार्य के लिए एक समिति बनाएं जिसका एक नोडल हो। इसमें शहर की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए।

Related posts

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान पात्र हितग्राही की पहचान वितरण शिविर का आयोजन ग्राम चेनपुर में आयोजित

Ravi Sahu

पारिवारिक झगड़े में पत्नी का गला काट कर पति खुद पी लिया जहरदिलदहला देने वाली घटना, बेडीया की श्रीकुंज कॉलोनी में किराए के घर में रहने वाले पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारा

Ravi Sahu

4 हजार की रिश्वत लेते BMO गिरफ्तार लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

asmitakushwaha

बड़वाह में गांधी जयंती पर मूकबधिर विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संदेश दिया

Ravi Sahu

मोटर साईकिल ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र जुलवानिया रोड खरगोन

asmitakushwaha

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनावो को लेकर बुधवार को को जिला पंचायत सभागार में मीडियाकर्मियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

asmitakushwaha

Leave a Comment