Sudarshan Today
sarni

जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, पेसा एक्ट की जानकारी दी

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी।

शुक्रवार 6 जनवरी को बाकुड़ में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बेतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे द्वारा 3 ग्राम पंचायतों से आए लगभग 13 गांव जिसमें बाकुड़, विक्रमपुर, जामखोदर, डांगवा, बैलूण्ड, रोझड़ा, बीजादेवी, दुलारा, गाथाखेड़ा, जुआझर, घोघरी,मोरडोंगरी और लक्कड़कोट के ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। जिनमें से अधिकांश शिकायतें घरेलू, जमीन संबंधित विवाद, पैसों का लेनदेन साइबर क्राइम संबंधित मामलों की थी। जिनको ना सिर्फ पुलिस के माध्यम से शांतिपूर्वक सुना गया। बल्कि कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए। बताया कि यदि गांव से बाहर मजदूरी के लिए कोई जाता है। तो बाहर जाने से पहले ग्राम समिति के सदस्यों को जानकारी देनी होगी। इसी के साथ संबंधित थाने में भी एक लिखित आवेदन देना होगा। अक्सर देखने में आता है। की लोग रोजगार दूसरे राज्य जाते हैं। इस दौरान उन्हे कई तरह की समस्याओं का उन्हें सामना करना पड़ता है। ऐसे में जिस भी ठेकेदार या जिनके भी माध्यम से गांव से बाहर मजदूरी के लिए जाएं उसका संपूर्ण जानकारी थाने और ग्राम समिति में दर्ज कराएं। ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया कि पेसा एक्ट से मिले अधिकारों अब छोटे आपसी विवादों को सुलझाने का अधिकार ग्राम समिति का होगा। एक तिहाई महिला सदस्यों के साथ शांति एवं विवाद निवारण समिति यहां समिति परंपरागत तरीके से विवाद ने निपटारा करने में सक्षम होगी। इसी के साथ बाकुड़ ग्राम समिति के अध्यक्ष छोटू उईके के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का भी आग्रह किया गया साथ ही समय-समय पर पुलिस के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। ताकि गांव के लोग भी तरक्की करें और आगे बढ़ सके और नशे के आदि ना हो सके। सुझाव दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में उपस्थित रहे।

Related posts

रैली निकालकर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Ravi Sahu

1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक खनन पर एनजीटी की रोक 

Ravi Sahu

सीएचपी कार्यपालन अभियंता ने नाकाम किए कोल माफियाओं के मंसूबे

Ravi Sahu

कोल नगरी में बिखरेगी लोकरंग की छटा दो दिवसीय कजरी महोत्सव आज से

Ravi Sahu

मठारदेव बाबा के मेले में 10 जनवरी के पहले तैयारी पूरी करने के निर्देश, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

Ravi Sahu

Leave a Comment