Sudarshan Today
sarangpur

पचोर गौरव दिवस में कटे नपा अध्यक्ष के अंक पहले ही भजन के बाद उठकर चले गए सांसद;

चर्चा- मंच से नाम नहीं पुकारा तो हुए नाराज

सारंगपुर।।पचोर नगर परिषद के स्थापना दिवस पर चल रहे पांच दिवसीय गौरव दिवस कार्यक्रम में दूसरे दिन गुरुवार रात्रि को भजन संध्या हुई। इसमें अहमदाबाद से आई भजन गायिका आशा वैष्णव ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। आशा वैष्णव के भजनों की धुन रात भर लोगों को बांधे रही। महिलाएं पुरुषों ने कड़ाके की ठंड के बीच रात के 1 बजे तक भजनों को सुना।पहले ही भजन के बाद कार्यक्रम के बीच से राजगढ़ सांसद का उठकर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में यह चर्चा है कि भजन के दौरान गायिका ने मंच से उनका नाम नहीं पुकारा, इसलिए वे नाराज हो कर चलते बने। गौरव दिवस के अवसर पर गुजरात से लोकभजन गायिका आशा वैष्णव को न पा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही पहले ही भजन की प्रस्तुति के दौरान भजन गायिका ने मंच से नप अध्यक्ष विकास करोडिया पिंटू भैया का लगभग 12 से 14 बार नाम लिया। मंच के समीप ही पचोर निवासी सांसद रोडमल नागर भी बैठे हुए थे। उनका नाम नहीं पुकारा ।कवि सम्मेलन में समापन तक रुके थे सांसद

पहले ही भजन के बाद सांसद कार्यक्रम से उठकर चले गए। कुछ लोगों का कहना है कि उनका कोई काम आ गया था। जबकि पिछले महीने सर्व हिन्दू उत्सव समिति के कवि सम्मेलन में सांसद रात दो बजे समापन तक मौजूद रहे थे। सांसद जब भजनों के बीच से उठकर जाने लगे तो नप अध्यक्ष विकास करोडिया उन्हें छोड़ने के लिए उनकी गाड़ी तक गए। इस दौरान भजन गायिका ने सांसद का नाम न लेते हुए नप अध्यक्ष का ही नाम लेकर फिर से कहा कि आप मेहमान को छोड़कर आ रहे हैं । यह बात पचोर नगर में चर्चा बनी हुई है। सांसद का नाम न लेना और कार्यक्रम के बीच से उनका उठकर चले जाने को लोग मानते हैं कि वे गुस्से में चले गए। परिषद के कार्यकाल के पहले ही साल में इस घटनाक्रम से नप अध्यक्ष के नंबर कम हो गए।

Related posts

पेंशनर एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न।

Ravi Sahu

नातरा, झगड़ा राजगढ़ के माथे पर कलंक की तरह है, इसे मिटाना हमारा मुख्य लक्ष्य- प्रधान जिला न्यायाधीश

Ravi Sahu

विधवा बहू को सास ससुर ने बेटी बनाकर कन्यादान कर किया विदा । 

Ravi Sahu

ईवीएम से होगा सरपंच का चुनाव, 16 पंच र्निविरोध सरपंच का होगा चुनाव,तीन उम्मीदवार मैदान में

Ravi Sahu

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

एसबीआई पचोर में 5 लाख के लोन का धोखाधड़ी मामला

Ravi Sahu

Leave a Comment