Sudarshan Today
khargon

प्रतियोगी परीक्षाओं पर मार्गदर्शन विषय पर विशेष व्याख्यान हुअस आयोजन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में विश्व बैंक गुणवत्ता उन्नयन परियोजना, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश एवं महाविद्यालय की आईक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को क्रीडा विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं पर मार्गदर्शन के उद्देश्य विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान प्राचार्य डॉ. देवड़ा ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर आयोजित विशेष व्याख्यान का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। क्रीडा अधिकारी और विभागाध्यक्ष खेल विभाग डॉ. गगन चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

विशेष अतिथि श्री कमल पाठक ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी, यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षाएं, बेकिंग, रेलवे, एसएससी, व्यापम के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। श्री पाठक ने अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की। किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए के लिए लक्ष्य के प्रति जिजीविषा का होना जरूरी है। सिविल सेवक बनने के लिए जहां आपके भीतर भावनात्मक समझ, व्यवहारिक ज्ञान और त्वरित निर्णय क्षमता का होना आवश्यक है। बैंकिंग जैसी सेवाओं के लिए तीव्रता के साथ प्रश्न पत्र हल करने की योग्यता होना चाहिए। जीवन में सही समय पर किसी योग्य शिक्षक का मार्गदर्शन आपकी सफलता में बहुत सहायक होता है। प्रतिदिन छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर तथा नियमित रूप से अध्ययन करके आप अद्वितीय सफलता प्राप्त कर सकते है। श्री पाठक ने अपने व्याख्यान के अंत मे विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का संतोषजनक जवाब दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तुषार जाधव ने किया और आभार श्री गगन पाटीदार ने माना। तथ्य संकलन एवं प्रतिवेदन लेखन का कार्य डॉ. गणेश पाटिल ने किया। इस अवसर पर डॉ. गंगाराम मसार, प्रो. ललित कुमार भटानीया, प्रो. अमिका बिरले, प्रो. सुनीता पाटीदार, प्रो. शशांक गोले, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

*खरगोन गूंजने लगी खप्पर में गाई जाने वाली गरबियों की गूंज* *शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी एवं महानवमी पर निकलेगा माता का खप्पर*

Ravi Sahu

खरगोनजिलें के प्रमुख मंदिरों पर विशेष लाइटिंग, ध्वज पताका और होगा शंखनाद*

Ravi Sahu

कांग्रेस विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ने फसल नष्ट को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन राज्यपाल के नाम

Ravi Sahu

खरगोन जिला जेल में पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ प्रारंभ

Ravi Sahu

नहर में नहाने कूदा युवक ,भंवर में फसने से डुबा हुई मौत

Ravi Sahu

जनआशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

Ravi Sahu

Leave a Comment