Sudarshan Today
Other

प्राथमिक साख सहकारी समिति के बकाए दार कृषको से प्रबंधकों के द्वारा की जा रही है वसूली

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

सारंगपुर।।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पढ़ाना जि,राजगढ़ के द्वारा संबंधित प्राथमिक साख समितियों के माध्यम से उनके कृषक सदस्यों को वितरित केसीसी ऋण एवं विभिन्न योजनाओं में वितरित मध्यकालीन ऋण की वसूली की सतत समीक्षा की जा रही है इस श्रृंखला में बैंक के द्वारा संस्थाओं के प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर बकायादार कृषको से ऋण की वसूली एवं रासायनिक खाद की सतत समीक्षा की जा रही है इसी के तहत वसूली टीम के द्वारा पड़ाना मगराना आसारेटा पंवार सहित अन्य संस्थाओं में राजगढ़ के बैंक प्रबंधक के निर्देशानुसार सोसाइटी के प्रबंधको के द्वारा बकायादार कृषको से ऋण की वसूली की जा रही है पड़ाना संस्था के प्रबंधक सुरेश सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि वसूली समीक्षा के दौरान पाया गया कि पड़ाना सहकारी साख संस्था के 700 कृषक सदस्य हे जिनमें कालातीत एवं आकालातीत कृषक सदस्य सम्मिलित है जिनमें अधिकांश कृषको के द्वारा ऋण बकाया है जो कर्ज नहीं चुका रहे हैं तथा इस संस्था की कालातीत मांग के अनुसार आ काला 30 सदस्यों पर करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपया बकाया है जिसमें करीब 86 लाख रुपए ऋण की वसूली पूर्व में हो चुकी है तथा मैदानी संस्था के अमले द्वारा करीब 25 लाख रुपए के लक्ष्य पाने के लिए बकायादार कृषको से संपर्क कर एवं मार्गदर्शन देकर इन कृषक से ऋण की वसूली की जाना है अभी वसूली टीम के द्वारा संस्था के प्रबंधक सुपरवाइजर सूरज सिंह सोलंकी सुरेश चंद्र खत्री मुकेश सोलंकी प्रबंधक के द्वारा पड़ाना के बकायादार कृषको से 2 लाख 40 हजार रुपए तथाआसारेटा संस्था 2 लाख 50 हजार रुपए मगराना के बकायादार सेवा सहकारी समिति के कृषको से ऋण के रूप में 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि वसूली की गई तथा अन्य बकायदार संस्थाओं के कृषकों से ऋण की वसूली संस्था प्रबंधक सहित स्टाफ अमले के द्वारा सतत की जाएगी।

Related posts

सशस्त्र झण्डा दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया फ्लैग

Ravi Sahu

यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार को जिले के ग्राम चारुवा व कालधड़ का भ्रमण किया

Ravi Sahu

गणतंत्र दिवस समारोह धुमधाम से खम्हरिया स्कूल में मनाया गया, मेधावी छात्र का किया सम्मान 

Ravi Sahu

भीकनगाव विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क जगह-जगह अपार समर्थन

Ravi Sahu

चार की जगह एक काउंटर घंटों इंतजार के बाद लौट जाते खाताधारक, स्टाफ की कमी से जूझ रही खुरई एसबीआई की ब्रांच

Ravi Sahu

Leave a Comment