Sudarshan Today
पथरिया

शासकीय महाविद्यालय पथरिया में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 135 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘‘राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया गया

 

पथरिया

 

 

शासकीय महाविद्यालय पथरिया के गणित विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय गणित दिवस 2022‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय एम.एल.बी.
. विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय व शासकीय माॅडल हायर सेकेण्डरी स्कूल पथरिया के छात्र/छात्राओं और शासकीय महाविद्यालय पथरिया के विद्यार्थियों ने बढ़चढ कर भाग लिया । राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 135 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया। यह कार्यक्रम विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार के लिए राष्ट्रीय परिषद्, एनसीएसटीसी, डीएसटी नई दिल्ली तथा म.प्र.विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल द्वारा उत्प्रेरित और समर्थित था। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.विनय वर्मा और आमंत्रित मुख्य वक्ताओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की ओर से स्वागत उद्वोधन डाॅ.वंदना जाट ने दिया तथा उन्होनें रामानुजन के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य वक्ता डाॅ.आर.पी.अहिरवाल, प्राध्यापक शासकीय पी.जी.महाविद्यालय दमोह ने रामानुजन के गणितीय अनुसंधान कार्य तथा गणित के दैनिक जीवन में अनुप्रयोगों पर विस्तृत प्रकाष डाला। द्वितीय मुख्य वक्ता श्री अभिषेक तिवारी, राईजिंग स्टार एकेडमी सागर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित से पूछे जाने वाले प्रष्नों एवं उनके प्रकारों को समझाते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित के वेटेज एवं उसके महत्व को बताया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में छात्रों को बताते हुए शॅार्टकट मेथड,ट्रिक व रीजनिंग से गणित के सवालों को कम से कम समय में हल करना सिखाया। कार्यक्रम के दौरान रामानुजन के जीवनवृत्त एवं गणित के उत्थान में उनके योगदान पर आधारित डोक्यूमेट्री प्रदर्षित की गई।प्रथम दिवस में विद्यार्थियों के लिए काव्य-भाषण और पोस्टर,पेटिंग प्रजेन्टेंशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।काव्य-भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी सेन, द्वितीय स्थान हिमांषी पटेल ने प्राप्त किया।पोस्टर पेंटिंग, प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांषी पटेल, द्वितीय स्थान सानिया ताम्रकार व तृतीय स्थान अंकित पटेल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन, कार्यक्रम समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा ने किया। काव्य-भाषण प्रतियोगिता सह समन्वयक डाॅ.वंदना जाट और पोस्टर पेंटिंग, प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता सह समन्वयक डाॅ.रष्मि जैन एवं डाॅ.आलोक असाटी ने संपन्न करवाई।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक/अतिथि विद्वान/अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे व सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति महाविद्यालय के प्राचार्य, एवं आमंत्रित विषय विषेषज्ञो सहित समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्र/छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया।

Related posts

कोमल मूवी‘‘ देखकर बच्चे हो रहे, सावधान एवं सतर्क

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर आयोजित  

Ravi Sahu

धरातल जनकल्याण विकास समिति पथरिया द्वारा हरिसिंह गौर जी को याद किया गया

Ravi Sahu

प्राथमिक स्कूल के बच्चे पढ़ने से पहले लगाते हैं झाड़ू

asmitakushwaha

सच्ची कहानी बेटी पूजा, पार्वती और संतोषी पुरसाम अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने ले रहीं प्रशिक्षण

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाई गई नामदेव जयंती शोभायात्रा उपरांत हुआ समापन 

Ravi Sahu

Leave a Comment