Sudarshan Today
मंडला

पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला के वन परिक्षेत्र मोहगाँव में संपन्न हुआ अनुभूति कार्यक्रम

जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके

मंडला:- विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा वन परिक्षेत्र मोहगाँव पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला अंतर्गत एन डी लोमस उपवन मंडलाधिकारी, राजेश खन्ना टी प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहगाँव सामान्य की उपस्थिति में दिनांक 22/12/ 2022 से 23/12/ 2022 को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें दिनांक 22/12/2022 को माध्यमिक शाला देवगांव, माध्यमिक शाला सालीवाडा एवं दिनांक 23/12/ 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर के 120- 120 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान छात्र- छात्राओं को कैप, बैग, प्रकृति परिचय बुक प्रदाय की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार छात्र छात्राओं को प्रातः काल में पक्षी दर्शन, नेचर ट्रेरल का भ्रमण कराया गया। अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर सुश्री पूनम गुप्ता परीक्षेत्र अधिकारी मोहगांव उत्पादन एवं गिरीश चंद्र दुबे सेवानिवृत्त एसडीओ के द्वारा छात्र छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणियों के महत्व के बारे में समझाया गया। अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से क्वीज प्रतियोगिता कराया गया क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने पर छात्र’ छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत मोहगांव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, ग्राम पंचायत देवगांव सरपंच रेखा वरकडे, पत्रकार हीरा सिंह उइके, पत्रकार इंद्रमेन मार्को, पत्रकार प्रीतम नंदा, डॉक्टर पी एल कोरी, रूपलाल मार्को सुपरवाईजर, ममता मार्को, बी बैरागी एएनएम स्वास्थ्य विभाग मोहगाँव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर पीटीआई शिक्षक अशोक वरकडे, शिक्षिका सुश्री प्रियंका तेकाम, वन परिक्षेत्र देवगाँव सहायक अधिकारी प्रदीप कुमार धुर्वे, वन रक्षक सुशील मरावी, वनरक्षक रामप्रसाद भारतीया सहित अन्य विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किये।

Related posts

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और दीदियों ने मतदान करने की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

थाना नैनपुर पुलिस ने 02 वारंट किया तामिल, महाराजपुर ने 01, मवई ने 01 स्थाई वारंट को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

निवास में ब्लाक मनरेगा मेट संघ की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले निरीक्षण करने पहुँचा मनेरी फैक्ट्री

Ravi Sahu

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई ने किया ध्वजा रोहण

Ravi Sahu

माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर से श्री रामनाथ गर्ग प्रधान अध्यापक एवं माध्यमिक शाला डोंगरगांव से प्रधान अध्यापक श्री ईश्वर लाल झारिया दोनों ही शिक्षक हुए सेवानिवृत्त

Ravi Sahu

Leave a Comment