Sudarshan Today
मध्य प्रदेशमुरैना

थाना प्रभारी बदले लेकिन चोरी नहीं रुकीं,सूने मकान से लाखों रुपये की चोरी।

 

द्वारिकप्रसादगुप्ता(गुड्डा)

 

पाराशर परिवार पर दुखों का पहाड़,21 नवम्बर को आकस्मिक मृतक के घर चोरी।

सबलगढ़/सबलगढ़ में चोरी और जेबकटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं चोरियों की बढ़ती घटनाओं की वजह से ही तत्कालीन थाना प्रभारी सबलगढ़ से उपनिरीक्षक  के.के.सिंह को हटाया गया था लेकिन चोरी नहीं रुकीं दिनाँक 20 दिसम्बर की रात्रि चोरों ने जनपद पंचायत के सामने हरिबक्स गली में एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया है जिसमें मैन गेट के दरवाजे की कुंदी तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और अंदर के कमरों की भी कुंदी तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व नगदी चुरा ले गए मौके पर उप निरीक्षक प्रताप लोधी पहुंचे और पंचनामा बनाया सबलगढ़ थाने में फरियादी करन पाराशर पुत्र स्व.राजेन्द्र पाराशर ने रिपोर्ट की है कि राजेन्द्र पाराशर का देहांत अभी 21 नवम्बर को हो गया था पूरा परिवार पैतृक गांव टेंटरा गया था सबलगढ़ में मकान पर ताला लगा हुआ था पडौसी द्वारा सूचना मिलने पर यंहा आकर देखा तो मेन गेट की कुंदी कटी हुई थी अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था अलमारी का ताला भी टूटा पड़ा था सामान चैक करने पर पता चला कि घर के इस्तेमाली जेबरात सोने की चिक एक ,एक लोंग, हार,6 चूड़ी सोने की,एक चेन,एक जोड़ी झुमकी,एक डोर कमर की चांदी की,एक गुच्छा,पाजेब 3 जोड़ी,25 चांदी के सिक्के,अलमारी में नहीं थे, एवं अलमारी में रखे नकदी रुपये 1 लाख 70 हजार भी नहीं थे मौके पर उपनिरीक्षक प्रताप लोधी पहुंचे व वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सरपंच अशोक पाराशर भी पहुंचे घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर एक पर्स भी डला हुआ पाया गया है सबलगढ़ में जेब कतरों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में नगर के लोग भयभीत हैं।

थाना प्रभारी बदले लेकिन चोरी नहीं रुकीं,सूने मकान से लाखों रुपये की चोरी।
द्वारिकप्रसादगुप्ता(गुड्डा)
पाराशर परिवार पर दुखों का पहाड़,21 नवम्बर को आकस्मिक मृतक के घर चोरी।

सबलगढ़/सबलगढ़ में चोरी और जेबकटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं चोरियों की बढ़ती घटनाओं की वजह से ही तत्कालीन थाना प्रभारी सबलगढ़ से उपनिरीक्षक के.के.सिंह को हटाया गया था लेकिन चोरी नहीं रुकीं दिनाँक 20 दिसम्बर की रात्रि चोरों ने जनपद पंचायत के सामने हरिबक्स गली में एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया है जिसमें मैन गेट के दरवाजे की कुंदी तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और अंदर के कमरों की भी कुंदी तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व नगदी चुरा ले गए मौके पर उप निरीक्षक प्रताप लोधी पहुंचे और पंचनामा बनाया सबलगढ़ थाने में फरियादी करन पाराशर पुत्र स्व.राजेन्द्र पाराशर ने रिपोर्ट की है कि राजेन्द्र पाराशर का देहांत अभी 21 नवम्बर को हो गया था पूरा परिवार पैतृक गांव टेंटरा गया था सबलगढ़ में मकान पर ताला लगा हुआ था पडौसी द्वारा सूचना मिलने पर यंहा आकर देखा तो मेन गेट की कुंदी कटी हुई थी अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था अलमारी का ताला भी टूटा पड़ा था सामान चैक करने पर पता चला कि घर के इस्तेमाली जेबरात सोने की चिक एक ,एक लोंग, हार,6 चूड़ी सोने की,एक चेन,एक जोड़ी झुमकी,एक डोर कमर की चांदी की,एक गुच्छा,पाजेब 3 जोड़ी,25 चांदी के सिक्के,अलमारी में नहीं थे, एवं अलमारी में रखे नकदी रुपये 1 लाख 70 हजार भी नहीं थे मौके पर उपनिरीक्षक प्रताप लोधी पहुंचे व वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सरपंच अशोक पाराशर भी पहुंचे घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर एक पर्स भी डला हुआ पाया गया है सबलगढ़ में जेब कतरों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में नगर के लोग भयभीत हैं।

Related posts

छठे राउंड में रीवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के सामने इतने वोटो से गाढ़े झंडे

Ravi Sahu

निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला का आयोजन

Ravi Sahu

10 दिवसीय लाडली उत्सव की हुई शुरुवात

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

*राजपूर नगर में आज वार्ड 11 सहित अन्य स्थानों पर शिविर का किया आयोजन नागरिकों ने जमा किए अपने आवेदन।*

Ravi Sahu

6 नवंबर को बोड़ा में आयेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

Leave a Comment