Sudarshan Today
माचलपुर

युथ हॉस्टल ग्रुप का जिला स्तरीय ट्रेकिंग कार्यक्रम माचलपुर मैं संपन्न

 

माचलपुर-

 (प्रदीप बंसल)नगर

माचलपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण के लिये युथ हॉस्टल ग्रुप का जिला स्तरीय ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

ग्रुप टीम के जिले से सदस्य गणों ने सपरिवार नगर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर पौराणिक स्थल बाघा बल्डी ,चोर बावड़ी, निकलें। सर्व प्रथम ट्रेकिंग ग्रुप के सदस्यों का एकत्रिकरण शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक -२ मे हुआ। विद्यालय के बाल केबिनेट ने तिलक लगाकर व शा. मा. वि. लसूल्डिया की बाल केबिनेट ने अल्पाहार करवाकर ग्रुप सदस्यों का अभिनन्दन किया। सभी ग्रुप सदस्यों का पुष्प माला से अभिनंदन किया गया। सरस्वती पूजन के पश्चात वंदना व प्रेरणा गीत का प्रस्तुतिकरण राजेन्द्र सिंह मंडलोई द्वारा किया गया।

ट्रेकिंग का प्रारम्भ गतिविधियों के माध्यम से हुआ जिसमें ताली वादन, हास्यासन सुरेश चंद्र सोनी द्वारा किया गया। भ्रमण दल सर्वप्रथम चोर बावड़ी ऐतिहासिक स्थल पर पहूंचा। पश्चात बाघा बल्ड़ी महादेव, सात फेरे पर ट्रेकिंग हुई। क्रमशः दल छनियारी, पनियारी स्तूप देखने पहूंचा। माचलपुर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी भ्रमण किया। भ्रमण दल का प्रतिनिधित्व राधेश्याम पुरवैया, नरेंद्र राठौर, ने किया। नगर ट्रेकिंग टीम से वीरेन्द्र दुबे, ओमप्रकाश राठौर, अब्दुल करीम खान, सुरेशचंद्र सोनी आदि शिक्षक दल साथ रहा। कार्यक्रम के अन्त मे भोना जी महाराज मंदिर प्रांगण मे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट प्राचार्य विक्रम सिंह राठौड़ की उपस्थिति मे समापन कार्यक्रम हुआ। उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं पत्रकारों को पेन डायरी उपहार देकर सम्मान किया गया, यूथ हॉस्टल ग्रुप के सदस्यों का भी अभिनन्दन स्वागत किया गया। छोटे छोटे बच्चों की बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया । बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी वितरण किया गया। मिडिया समूह का भी अभिनन्दन ग्रुप सदस्यो द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गजेन्द्र शर्मा, प्रताप साख्य, अविनाश सक्सेना, हसन अहमद, नरेन्द्र पालेचा, नरेंद्र शर्मा आचार्य, बजरंग राठौर, उमेश उपाध्याय, पवन कुमार अग्रवाल पीपल्या कुल्मी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चे व यूथ हॉस्टल का ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत कार्यकताओं को किया संबोधित

Ravi Sahu

पूर्व सरपंच ने दाखिल किया अपनी धर्मपत्नी का नामंकन

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ दिल्ली के रामलीला मैदान में करेगा रैली का आयोजन. 

Ravi Sahu

भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

Ravi Sahu

राष्ट्रपति पुरूस्कार सम्मानित शिक्षक मोहनसिंह पँवार के विदाई समारोह शामिल हुवे कलेक्टर

Ravi Sahu

Leave a Comment