Sudarshan Today
निवाडी

निर्भया दिवस पर ‘संकल्प- संबाद-सुरक्षा’ थीम कार्यक्रम आयोजित 

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी (ओरछा)- महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत पर्यटन स्थल ओरछा में “निर्भया दिवस” पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “सुरक्षा संवाद एवं शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे हरितिका के टीम लीडर ने कहा कि हिंसा के खिलाफ निर्भया दिवस का आयोजन किया गया। हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला पखवाड़ा के दौरान जन जागरूकता के लिए किए जाने वाले रचनात्मक कार्यक्रम महिलाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा न तो सहना चाहिए और न ही उसका समर्थन करना चाहिए। अपने अधिकार और हक के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा की समस्या के समाधान के लिए वन स्टॉप सेंटर योजना की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा, स्वास्थ्य, मानवाधिकार और विकास के मुद्दों पर प्रभावकारी कदम उठाना है। आए दिन खबरों में बलात्कार, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, ऑनर किलिंग, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, बाल-विवाह, महिला भ्रूण गर्भपात आदि से जुड़ी घटनाओं के बारे में देखते हैं, जो हम सभी के लिए चिंता की बात है। कार्यक्रम के अंत में ‘हमें कोई भी अत्याचार सहन नहीं करना है और ना ही किसी पर अत्याचार करना है’ सभी को शपथ दिलाई। स्कूल के प्राचार्य एस के गुप्ता ने कहा कि आज बालिकाओं को सजग रहना चाहिए उन्हें किसी भी तरह की हिंसा सहन नहीं करना चाहिए उसका पुरजोर विरोध करे यदि कोई ऐसा करता है तो उससे के बारे में अपने माता पिता को जरूर बताना चाहिए ताकि किसी भी तरह की कोई घटना ना घटे।दोनों कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल के साथ पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Related posts

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कहा पार्षद पद के दावेदार एकजुट होकर काम करें – भानु ठाकुर

Ravi Sahu

नगर परिषद निवाड़ी में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत वार्ड 7 में मतदाताओं को किया जागरूक

asmitakushwaha

पृथ्वीपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओ की बैठक आयोजित

asmitakushwaha

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर का नगर में हुआ स्वागत

Ravi Sahu

जिला जनपद और ग्राम पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूर्ण

asmitakushwaha

कोतवाली पुलिस ने मंदिर से चोरी करने वालों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment