Sudarshan Today
मंडला

दर्द में तड़पती गौ माता,नागरिक मंच ने कराया इलाज

 

जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके- 

मंडला:-

हिंदू धर्म में आस्था और पूजा का प्रतीक गौ माता को माना गया है जिस के बारे में ये बोलते है की गौ माता अपने आप में देवी देवताओं का सनातन धर्म में विश्वास का प्रतीक और समागम है किंतु विडम्बना देखिए आज वही गौ माता की दुर्गती नगर में हो रही है जब तीन चार दिन से गले में लगे घाव के बाद इलाज के अभाव में गौ माता के घाव जो गले में था उस में जिंदा कीड़े पड़ गए चार दिन पहले ये गौ माता एक गाड़ी से एरीकेशन कॉलोनी के सामने रात को टकरा गई थी जब तक मौके पर गए गौ मिली नही बात आई गई हो गई आज नैनपुर नागरिक मंच के पास फिर खबर आई एक गौ माता को गले में घाव है और खून बह रहा है रेलवे फाटक के पास सूचना पर जब नागरिक मंच की टीम गई तो भारी घाव और रक्त प्रवाह से गौ तड़प रही थी मौके पर ही पशु चिकित्सा डॉक्टर सर्वेश हरदहा को बुलाया गया आपने बताया की घाव पर इलाज समय पर मिल न पाने के कारण उस में कीड़े पड़ गए है फोरी तोर पर कीड़े मारने का स्प्रे गले में डाला गया जब बदबू और दर्द कम हुआ तो बड़े जतन के बाद गौ माता को गो शाला खेरमाई मंदिर शीतला जी के पास शिफ्ट किया गया और ड्रेसिंग कराई गई अब बहुत हद तक गौ माता को दर्द और कीड़े से निजात मिली है गो माता को गो शाला में निगरानी में रखा गया है चार से पांच दिन लगातार ड्रेसिंग कराई जाएंगी जब गो माता स्वस्थ होगी।

Related posts

शोषित अतिथि शिक्षकों की हड़ताल से ताले जड़े स्कूलों में

Ravi Sahu

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में तीन दिवसीय ग्रीष्म ऋतु सर्वेक्षण का आयोजन…10 राज्यों के 55 पक्षी विशेषज्ञ शामिल

asmitakushwaha

बिछिया विधायक नारायण पट्टा का आकस्मिक दौरा कार्यक्रम

Ravi Sahu

महिला कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार की किया विरोध

Ravi Sahu

लाड़ली बहना योजना: मंडला जिले में 95.75 प्रतिशत कार्य पूर्णं

Ravi Sahu

मंडला जिले की भ्रष्ट और गबन करने वाले 59 सरपँच को जिला पंचायत ने किया छै साल के लिए निष्काषित नही लड़ सकेंगे चुनाव, की जाएगी वसूली…देखे सूची कौन कौन सरपंच

Ravi Sahu

Leave a Comment