Sudarshan Today
bhopalमध्य प्रदेश

बाल संरक्षण पर आभासी सत्र

 

भोपाल -दिनांक 14 नवंबर , 2022 को द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं बाल संरक्षण क्लब के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष में विषय ‘ बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण ‘ पर एक आभासी सत्र का आयोजन किया जिसके विशेष अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ आवाज़ एन.जी.ओ के डायरेक्टर डॉ.प्रशांत दुबे थे। कार्यक्रम की शुरुआत विषय विशेषज्ञ के स्वागत एवं स्वयंसेवकों को विषय से अवगत कराने से हुआ, उन्होंने स्वयंसेवकों को बाल तस्करी जैसे विषय से जुड़ी सच्ची घटनाओं से स्वयंसेवकों को वाकिफ कराया । सत्र के आखिर में उन्होंने सभागार में मौजूद सभी श्रोतागण को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर जैसे कि 1098,182 और pencil.gov.in जैसी कुछ महत्वपूर्ण साइट्स के बारे में जानकारी दी। आभासी सत्र का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को बाल तस्करी एवं बाल अधिकार के बारे में अवगत कराना था । कुल 100 स्वयंसेवकों ने इस सत्र में अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम में सफल सहभागिता हमारे कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीबी सिंह , डॉ नैना सिंह एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक रिंकू वर्गिस , सोमित दुबे , विशाल चांदवानी , अनन्या तिवारी, शैवी खोड़े और चाइल्ड प्रोटेक्शन क्लब इंचार्ज दर्शिता शर्मा , सुधांशु गुप्ता एवं वैष्णवी मालवीय के मार्गदर्शन में पूर्ण हुई ।

Related posts

नम आंखों से भक्तों ने मां आदि शक्ति को दी विदाई

Ravi Sahu

वर्षों से उबड़ खाबड़ रोड का हुआ निर्माण

sapnarajput

डिण्डौरी जिले के कई स्थानो में हुई चोरी के आरोपी पकडे गये

Ravi Sahu

नशा मुक्त समाज बनाने जन अभियान परिषद कर आमजन को जागरूक

Ravi Sahu

कमेटी के सालाना प्रोग्राम को सफल बनाने पर की गई चर्चा

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव में 10 जून को होगा नाम वापसी एवं चिन्ह वितरण का कार्य

Ravi Sahu

Leave a Comment