Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जेल बंदियों हेतु अभियान ’हक हमारा भी तो है’

 

जिला एवं उप जेलों में जागरुकता अभियान।

 

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

 

राजगढ़।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जेल बंदियों के अधिकारों एवं उन्हें विधिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य एक अभियान जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित जेलों के बंदियों के कल्याण हेतु आयोजित किये जा रहे है। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित निर्देश के पालन में एवं प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमति मीनल श्रीवास्तव के मुख्य आथित्य एवं व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सुश्री रुचि पांडे तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री रितु प्रजापति के विशेष आतिथ्य में जिला जेल राजगढ़ मैं ’हक हमारा भी तो है’ एवं ’राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’ के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा यह बताया गया कि, विधि अनुसार जेल बंदियों को भी विशेषाधिकार दिए गए हैं, जैसे- अपील के अधिकार, प्ली बारगेनिंग के माध्यम से रिहाई की सुविधा, जेल में स्वास्थ्य एवं खानपान, उचित रखरखाव आदि के बारे में भी बताया गया। साथ ही उपस्थित जेल बंदियों की समस्याएं सुनकर तत्समय ही उन्हें उचित विधिक सलाह प्रदान की गई व जेल प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री गिरीश शर्मा द्वारा भी बंदियों को उनके अधिकार की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव, श्री प्रशांत बैस, पेरा लीगल वालंटियर आनंद करपे, हेमेंद्र सिंह जादौन, पवन वर्मा, यासिर खान, सुश्री निकिता माहेश्वरी, उप जेलर उज्जवला वाघमारे तथा अन्य सहायक स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related posts

निःशुल्क फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ

Ravi Sahu

रामभक्तों ने ग्राम अगरपुरा (लाछौनी) में रामधुन का किया आयोजन

Ravi Sahu

रक्त शिविर का हूवा आयोजन

Ravi Sahu

कांग्रेसजनों ने की जैन समाज के विमानजी की आगवानी कर उतारी आरती

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत शासकीय कन्‍या उमावि आरोन में अनिवार्य मतदान की ली गयी शपथ

Ravi Sahu

सिख एवं जैन समुदाय में गुरुद्वारे की जमीन को लेकर अचानक हुआ विवाद लगभग एक दर्जन लोग हुए घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment