Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश स्थापना के 67 में वर्षगांठ के साप्ताहिक कार्यक्रम के 6वे दिन जिला जल एवं स्वक्षता समिति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी द्वारा दिनांक 6 नवंबर 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड…

 

 

डिंडोरी में जल संरक्षण एवं भू जल संवर्धन पर संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधि नल जल योजना के संधारण हेतु गठित “ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य तथा स्वयं सहायता समूह महिलाओं के साथ जल संवाद किया गया। जिले में विभिन्न नल जल योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है जिले में संचालित योजनाओं की सफलता के सूत्रधार जनसमुदाय ही हैं।

जिनकी सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है कार्यक्रम मैं विभिन्न समितियों के क्रियाकलाप को चलचित्र प्रदर्शन कर योजना के सफलता से लोगों को रूबरू करवाया गया l जनसंवाद कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री शिवम सिन्हा के द्वारा जिले में नल जल योजना का क्रियान्वयन एवं इसके अधोसंरचना विस्तार से अवगत कराया गया तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के द्वारा नल जल योजना के निरंतर संचालन हेतु प्रयास करने की बात कही गई । मंचासीन सम्मानीयों के द्वारा जल संरक्षण पर प्रकाश डाला गया,

कार्यक्रम में श्री प्रकाश मिश्रा, प्राचार्य हाई स्कूल बछरगाँव द्वारा भी जल की बचत, उपयोगिता और संवर्धन पर चर्चा की गई । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के भूजलविद श्री पंकज सोनी जी के द्वारा भी नलकूपों के संवर्धन एवं रिचार्ज पर विस्तृत चर्चा की गई उनके द्वारा बताया गया कि जिला डिंडोरी की भौगोलिक संरचना इस प्रकार है कि भूमिगत जल का रिचार्ज करने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित जन मानस के द्वारा जल के संरक्षण करने का प्रण लिया गया तथा अपने जल स्त्रोत को प्रदूषण से बचाना तथा नलकूप के पुनर्भरण की शपथ ली गयी।

Related posts

भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन

Ravi Sahu

वैश्य समाज ने 2023 का कैलेंडर का किया विमोचन दशोरा समाज प्रांतीय अध्यक्ष हुकुमचंद गुप्ता रहे शामिल

Ravi Sahu

प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए काम कर रही है प्रदेश सरकार- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने 28.95 करोड़ रू लागत के चिकलोद-बर्रूखार-पैमत-रतनपुर मार्ग का किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

कलेक्टर राजगढ़ द्वारा कराई गई स्कूलों की क्रास चेकिंग 

Ravi Sahu

भीषण जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीण,मटमैला पानी पीने मजबूर है।

asmitakushwaha

रातों में सड़कों पर पहुंचकर युवाओं की टीम, बेजुबानों की जान बचाने के लिए लगा रहे रेडियम

Ravi Sahu

Leave a Comment